शादी के बाद चमकी अरबाज खान की किस्मत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर
अरबाज खान ने बीते महीने अपने जीवन की नई शुरुआत की है। अभिनेता ने दिसंबर 2023 में अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह किया। अब करियर फ्रंट पर भी वे कमाल करने जा रहे हैं। अभिनेता के हाथ एक फिल्म लगी है, जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम है ‘सेक्शन 108’, जो सिनेमावाला प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। शादी के बाद अभिनेता का यह पहला प्रोजेक्ट है। इसे लेकर अरबाज ने खुशी जताई है।
अरबाज खान ने कई फिल्मों में काम किया है। अब वे ‘सेक्शन 108’ में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। अभिनेता ने फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद कमाल की है। दिलचस्प ये है कि शादी के बाद मुझे मिली ये पहली फिल्म है’। नवाजुद्दीन और अरबाज के अलावा रेजिना कैसेंड्रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अभिनेता ने आगे कहा, ‘फिल्म में मेरा किरदार काफी शानदार है। सच्चाई तो ये है कि ‘सेक्शन 108’ की पूरी टीम ही अमेजिंग और ऊर्जावान है। सबसे अच्छी बात है कि हमारे बीच खूब चर्चा होती है और फिर हम तुरंत उसकी शूटिंग शुरू कर देते हैं। इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं’।इस फिल्म में अरबाज खान एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनकी भूमिका काफी प्रभावी है। फिलहाल फिल्म के दूसरे और फाइनल शेड्यूल की शूटिंग चल रही है। अरबाज खान ने 22 जनवरी को लोनावाला में शूटिंग की। फिल्म में अरबाज की उपस्थिति को लेकर प्रोडक्शन टीम भी उत्साहित है।
फिल्म ‘सेक्शन 108’ जैसे-जैसे अपने फाइल शेड्यूल की तरफ बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसकी रिलीज को लेकर भी उत्साह बढ़ रहा है। यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। सिनेमावाला प्रोडक्शंस के संस्थापक अंकित पांडे और महवाश का एक और प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। इसका नाम है ‘गुलाब पांडे’।