दूरदर्शन के आरोहण सीरियल की ये एक्ट्रेस आज हैं नेशनल अवॉर्ड विनर, एक बनी ओटीटी क्वीन तो दूसरी ने 15 करोड़ के बजट में दी 300 करोड़ की फिल्म

दूरदर्शन के दौर के तो क्या कहने. दूरदर्शन के सीरियल कमाल के हुआ करते थे और ऐसे जो यादगार हैं. दूरदर्श के दौर की दो अल्हड़ सी लड़कियां आज पर्दे पर राज कर रही हैं. ये वो अदाकाराएं हैं जिन्होंने ग्लैमर से भरी दुनिया में अपने हुनर के दम पर अपनी पहचान बनाई. नेशनल अवॉर्ड जीते और अब ओटीटी की दुनिया में राज कर रही है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूरदर्शन के एक पुराने शो का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस शो का नाम है ‘आरोहण’ जो नब्बे के दशक के बच्चों के फेवरेट शो में से एक रहा है. इस शो की क्लिप में नजर आ रही इन दो खूबसूरत बालाओं को क्या आपने पहचाना.

दूरदर्शन की एक्ट्रेस, जीता नेशनल अवॉर्ड

वीडियो में दिख रही दोनों में से एक एक्ट्रेस है शेफाली शाह और दूसरी एक्ट्रेस हैं पल्लवी जोशी. जो एक्ट्रेस आपको बाईं की तरफ से पहली नजर आ रही हैं वो शेफाली शाह हैं और उनके साथ वाली एक्ट्रेस पल्लवी जोशी हैं. दोनों ही एक्ट्रेस, एक्टिंग के मामले में बेहद दमदार हैं और अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. एक्टिंग के मामले में तो दोनों बेजोड़ हैं ही अवॉर्ड जीतने के मामले में भी दोनों का कोई जवाब नहीं है. शेफाली शाह अपनी करियर में फिल्म फेयर अवॉर्ड, स्टार डस्ट अवॉर्ड, टोक्यो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड जीत चुकी हैं. इसके अलावा द लास्ट लीयर के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. पल्लवी जोशी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. एक फिल्म फेयर अवॉर्ड में नॉमिनेट होने के अलावा वो तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. पल्लवी जोशी की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का बजट लगभग 15 करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि इसकी कमाई 300 करोड़ रुपये रही है.

लेजेंड्स ऐसे ही बनते हैं

वायरल हो रही इस क्लिप को देखकर यूजर्स भी दोनों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लिजेंड्स इसी तरह लंबा सफर तय कर तैयार होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैंने ये सीरियल बहुत बार देखा दोनों एक्ट्रेस वूमेन एंपावरमेंट की मिसाल हैं. इस तरह शेफाली शाह और पल्लवी जोशी का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *