आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से बरामद किए 13 लाख रुपये, जवाब न मिलने पर गाड़ी की जब्त

उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार से 13 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने ये कार्रवाई सैया थाना क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर पर की है. कार से बरामद किए गए रुपये का कार सवार युवक कोई भी बैंक दस्तावेज नहीं दिखा पाए और न ही पुलिस के सवालों के संतोषजनक जवाब दे पाये. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.

दरअसल, आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड और आगरा डीसीपी वेस्ट के निर्देशन में 19 जनवरी 2024 को थाना सैया के टोल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने जब एक संदिग्ध कार की चेकिंग की, तो हैरान रह गई. पुलिस ने कार से दो बैग में 13 लाख 60 हजार 500 रुपये बरामद किए. इस कार में तीन युवक सवार थे. पुलिस ने जब युवकों से रुपये के बारे में पूछताछ की, तो इस संबंध में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और न ही रुपयों का कोई भी बैंक दस्तावेज पुलिस को दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने बरामद पैसों के साथ कार को कब्जे में ले लिया.

पैसों के बारें नहीं मिला संतोषजनक जवाब’

पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी गई है. इस संबंध में आगरा अछनेरा एसीपी पूनम सिरोही ने बताया कि पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त वेस्ट के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की इंटर स्टेट बॉर्डर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान सैया पुलिस को टोल प्लाजा पर एक सफेद रंग की संदिग्ध गाड़ी दिखी, जिसमें तीन लोग सवार थे. तलाशी के दौरान उनके पास से दो बैग में 13 लाख 60 हजार 500 रुपये बरामद हुए हैं. पूछताछ में वह पुलिस को संतुष्ट नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लेकर संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *