हमेशा बंद रखें होटल के कमरे में लगा पर्दा, जासूस ने बताई वजह, यात्रियों के लिए जानना जरूरी!

मार्च के महीने में जैसे ही बच्चों की परीक्षाएं खत्म होती हैं, वैसे ही पूरी फैमिली कहीं न कहीं घूमने निकल जाती है. ट्रिप पर जाना किसे नहीं पसंद होता. पर घूमने जाने के दौरान, यात्रियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान भी खुद ही देना चाहिए. पिछले दिनों हमने आपको ऐसी कई जानकारियां दीं, जिससे आपकी ट्रिप बेहतरीन और सुरक्षित हो सकती है. अब एक और टिप जान लीजिए, जो एक जासूस और बॉडीगार्ड द्वारा दी गई है. एक बॉडीगार्ड व्यक्ति की ये टिप वायरल हो रही है, जिसने कहा है कि लोगों को होटल (Keep hotel curtains closed) में रुकते वक्त, अपने कमरे के पर्दों को हमेशा लगाए रखना चाहिए.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बॉडीगार्ड और इन्वेस्टिगेटर ऐरन बॉन्ड ने हाल ही बताया कि जब भी लोग होटल (Travel tips for hotel rooms) में रुकने जाएं, तो कुछ बातों का बहुत ज्यादा ध्यान रखें जो उनकी सुरक्षा से जुड़ी हैं. उन्होंने कमरे के पर्दों को लगाने के बारे में बताया कि जब भी आप होटल के कमरे में जाकर रुकें, तो अपने पर्दों को हमेशा लगाए रहें. इससे चोरी होने का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि होटल बुकिंग (Hotel booking tips) के वक्त ही लोगों को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके होटल के कमरे से बाहर क्या नजर आएगा.

पर्दा लगाना इस वजह से है जरूरी

अगर होटल के कमरे की खिड़की से, दूसरे कमरे की खिड़की नजर आती है, तो ऐसे में लोगों को पर्दे लगा लेने चाहिए. कई बार मुमकिन होता है कि चोर खिड़कियों से नजर रखते हैं और आपके कहीं जाने के बाद कमरे में चोरी कर लेते हैं. अगर आप ऊंची बिल्डिंग वाले होटल में हैं, तो फिर आप कमरे को तीसरे से पांचवे फ्लोर के बीच में लें. निचले फ्लोर पर कमरा लेना भी खतरनाक हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *