Amazon Navratri Sale 2024: सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप, 75 फीसदी तक मिलेगा डिस्काउंट

Amazon Great Indian Festival 2024: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने नवरात्रि के लिए एक स्पेशल स्टोर की शुरुआत कर दी है. इस स्टोर का नाम अमेजन नवरात्रि स्टोर है, जिसमें फेस्टिव डील्स और डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा मिलेगा. यह स्टोर मौजूदा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के हिस्से के तौर पर चालू हो गया है. नवरात्रि स्टोर 12 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा और इसमें ट्रेंडी इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कपड़े, फेस्टिव ट्रीट्स, घर की सजावट का सामान आदि प्रोडक्ट्स भारी छूट पर मिलेंगे. नवरात्रि स्टोर में स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
बैंक ऑफर्स से एक्स्ट्रा बचत
अमेजन के नवरात्रि स्टोर में डिस्काउंट से अलग भी पैसा बचाने का मौका मिल रहा है. इसके लिए आपको ऑफर्स की छूट का फायदा उठाना होगा. आप SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. अमेजन कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स और गैजेट्स पर 75 फीसदी तक छूट दे रहा है.
नवरात्रि स्टोर में एपल, सैमसंग, इंटेल, शाओमी जाने-माने ब्रांड मौजूद हैं, जिससे फेस्टिव डिस्काउंट के साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीदने की सुविधा मिलेगी. आइए अमेजन नवरात्रि स्टोर के ऑफर्स के बारे में जानते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर 75 फीसदी तक छूट
अमेजन के नवरात्रि स्टोर से स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट खरीदने पर 75 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें स्मार्टफोन और एसेसरीज पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट है, जबकि लैपटॉप और टैबलेट पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
नवरात्रि पर अमेजन दे रहा डिस्काउंट ऑफर्स. (Amazon)
स्मार्टफोन ऑफर्स: नवरात्रि स्टोर पर नया स्मार्टफोन खरीदना है, तो POCO M6 5G (4GB+128GB) 9,249 रुपये में मिल रहा है. अगर शाओमी 14 (12GB+512GB) खरीदने का प्लान है, तो यह फोन 47,999 रुपये में मिलेगा. iPhone 13 (128GB) 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
टैबलेट डील्स: सैमसंग गैलेक्सी टैब A9+ (8GB+128GB) सिर्फ 17,999 रुपये में मिल रहा है. नवरात्रि स्टोर पर Apple iPad (10th जेन) को आप 30,900 रुपये में खरीद सकते हैं. लेनोवो टैब एम11 खरीदना है, तो 15,998 रुपये में मिल जाएगा.
लैपटॉप ऑफर्स: एसर एस्पायर 3 लैपटॉप को आप मात्र 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि आसुस वीवोबुक 15 लैपटॉप 24,990 रुपये में मिलेगा. Dell Inspiron 3530 की कीमत 36,990 रुपये है, और HP Pavilion 14 को 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *