12 साल से अटकी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म क्या अब रिलीज़ होगी?
Pink, Vicky Donor और Piku जैसी फिल्मों को बनाने वाले Shoojit Sircar की एक फिल्म बीते करीब डेढ़ दशक से अटकी पड़ी है. Amitabh Bachchan स्टारर इस फिल्म का नाम है Shoebite. इसे साल 2012 में पूरी तरह बनाकर तैयार किया गया था. लेकिन आपसी मतभेद के कारण फिल्म कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई. अब रिसेंटली शूजीत ने न सिर्फ ‘शूबाइट’ के बारे में बात, बल्कि उसमें अमिताभ के परफॉर्मेंस को भी बेस्ट बताया है.
शूजीत सरकार का कहना है कि अमिताभ ने उनकी जितनी भी फिल्मों में काम किया है. उनमें ‘शूबाइट’ उनकी पसंदीदा है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के मुताबिक शूजीत ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा-
” ‘शूबाइट’ मेरे दिल के काफी करीब है. ये मेरा और अमिताभ की साथ में पहली फिल्म है. मेरी इच्छा है कि मैं आपको दिखा पाऊं कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उस कैरेक्टर में अपना दिल और अपनी आत्मा निकाल कर रख दी. ये बिलकुल भी ओवरड्रमैटिक नहीं है. ये सिर्फ एक्सप्रेशन्स,शांति और समझने के बारे में हैं.अमिताभ बच्चन अपने डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन ‘शूबाइट’में वो बोलते नहीं दिखेंगे. ये सिर्फ प्योर इमोशन्स हैं.”