स्वर्ग से भी सुंदर है अमिताभ बच्चन का बंगला ‘जलसा’…इसकी कीमत की जानकार हो जाएंगे आप हैरान?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पापुलैरिटी को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर घंटों इंतजार करते रहते हैं। वही बहुत से लोग तो अमिताभ बच्चन को देखने के साथ-साथ उनके बंगले को भी देखना पसंद करते हैं। इसको देखने के लिए तो लोग दूर-दूर से मुंबई भी आ जाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमिताभ बच्चन का जो घर है वह किसी महल या स्वर्ग से कम नहीं है। अंदर से इसका नजारा देखने लायक है यहां पर बंगले में सभी तरह के सुख सुविधाएं मौजूद है। जिन से ऐसो आराम की जिंदगी आसानी से निकल सके।
अमिताभ बच्चन का बांग्ला 10000 स्क्वायर फीट जगह में फैला हुआ है। इस बंगले में तमाम वह सुविधाएं मौजूद है जो शायद एक आम इंसान कल्पना भी नहीं कर सकता है। बिग बी के घर का इंटीरियर देखने लायक है।
बिग बी के घर में भगवान का जो मंदिर है उसमें सोने चांदी का भंडार है अर्थात भगवान राम की प्रतिमा सोने चांदी से लगी हुई है। बिग बी के घर का यह मंदिर देखने लायक है क्योंकि यह बहुत ही खूबसूरत बना हुआ है। बिग बी के घर में भगवान की मूर्तियों को सोने और हीरे जवाहरात से सुसज्जित किया हुआ है। घर के मंदिर में पूरा रामदरबार है जिसमें राम लक्ष्मण माता सीता और हनुमान जी विराजमान है। प्रतिदिन इस मंदिर की सजावट सुगंधित फूलों के द्वारा की जाती है।
बिग बी के घर में बहुत ही महंगी और बेहतरीन पेंटिंग है। जोकि अपने आप में लोगों को आकर्षित करती हैं। बिग बी के घर का इंटीरियर से लेकर यहां के झूमर फर्नीचर सभी चीजें देखने लायक है। शायद एक बार कोई इंसान देख ले तो उसकी नजर ही इन पर से ना हटे।
बिग बी के घर के बाहर उनके फैंस की भीड़ लाखों की तादाद में खड़ी रहती है जोकि बिग बी की एक झलक पाने के लिए यहां आती है यहां घर में स्पोर्ट्स गेम से लेकर स्विमिंग पूल की सुविधा भी दी गई है।