1992 में रिलीज हुई अमिताभ-शाहरुख-गोविंदा की 3 फिल्में, धरा रह गया स्टारडम, बाजी मार गया चौथा स्टार

यूं तो शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह और अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है. लेकिन, कई बार बादशाह और शहशाह को एक ‘गुलाम’ ही पीछे छोड़ देता है. बॉलीवुड में जब शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म रिलीज हो तो उसके आस-पास दूसरे फिल्म मेकर्स फिल्म रिलीज नहीं करते है. इसके पीछे कारण है कि इन दोनों की फिल्म के सामने दूसरी फिल्म का फ्लॉप होना लगभग तय होता है.

आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब एक एक्टर की फिल्म ने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्मों को धूल चटा दी. इस अभिनेता की फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही और इसने शाहरुख अमिताभ की फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया था. ऐसा कब हुआ चलिए हम आपको बताते हैं.

ये किस्सा साल 1992 का है, इस साल शाहरुख खान की फिल्म ‘दीवाना’ और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘खुदा गवाह’ रिलीज हुई थी. इन दोनों को फैंस ने काफी पसंद भी किया लेकिन, फिर भी ये दोनों फिल्म उसे साल की नंबर वन फिल्में नहीं थी. इस साल जिस एक्टर ने अपना जलवा दिखाया वह कोई और नहीं बल्कि ‘एवर ग्रीन’ माने जाने वाले अनिल कपूर है.

अनिल कपूर हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के पिता के किरदार में नजर आए थे और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. लेकिन, साल 1992 का भी किस्सा इससे कुछ अलग नहीं है. इस साल रिलीज हुई थी अनिल कपूर की फिल्म ‘बेटा’.

‘बेटा’ में अनिल के साथ माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बेहद पारिवारिक फिल्म होने के चलते लोगों ने इसको खास पसंद किया और यह उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म ने उसे समय करीब 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और इसने शाहरुख की ‘दीवाना’ और अमिताभ की ‘खुदा गवाह’ को पीछे छोड़ दिया था.साल की दूसरी बड़ी फिल्म थी ‘दीवाना’, जिसने 18.8 करोड रुपए कमाए थे.

वहीं, तीसरे नंबर पर रही थी अमिताभ की ‘खुदा गवाह’, जिसने 16 करोड रुपए कमाए थे. शाहरुख और अमिताभ ही नहीं अनिल कपूर ने इस साल गोविंद को भी पीछे छोड़ दिया था ।

इसी साल गोविंदा की फिल्म ‘शोला और शबनम’ रिलीज हुई थी, जिसमें अनुपम खेर, दिव्या भारती, आलोक नाथ और मनीष बहल जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. तमाम बड़े कलाकारों से सजी यह फिल्म भी अनिल कपूर की ‘बेटा’ से काफी पीछे रह गई ‘शोला और शबनम’ ने साल में 10.7 करोड रुपए की कमाई की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *