ऐसा द्वीप, जहां हर दिन गायब हो जाता है रन वे, फिर भी रोज लैंड होती है फ्लाइट!

Island where Airport runway Disappear:दुनिया बहुत बड़ी है और यहां के हर कोने की अपनी खासियत है. कुछ जगहों पर बेहतरीन पर्यटन की चीज़ें हैं तो कुछ जगहों पर इंसान सिर्फ एडवेंचर के लिए पहुंचना चाहता है.

कहीं खूबसूरत बीच हैं तो कहीं आसमान छूते पहाड़. वो बात अलग है कि कहीं भी पहुंचने के लिए वहां तक जाने का सुरक्षित रास्ता होना ज़रूरी है.

हालांकि प्राकृतिक परिस्थितियों की वजह से आज भी बहुत सी ऐसी जगहें हैं, जहां लोग आसानी से पहुंच नहीं सकते हैं. स्कॉटलैंड के पास एक ऐसा द्वीप भी है, जहां एक बेहद अजीबोगरीब एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट की खासियत ये है कि इसका रनवे दिन में कभी भी गायब हो सकता है.

गायब हो जाता है रनवे
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुातबिक स्कॉटलैंड के आउटर हर्ब्राइड्स पर बारा (Barra) नाम का एक द्वीप है. ये जगह अपनी खूबसूरती और सुंदर बीचेज़ के अलावा एक और खासियत के लिए जानी जाती है. दरअसल यहां पर जो एयरपोर्ट है, उसका रनवे हर दिन गायब हो जाता है और फिर प्रकट होता है. इसके पीछे कोई डरावना या भूतिया कहानी नहीं है, बल्कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि द्वीप पर फ्लाइट्स के उतरने का रनवे बीच पर ही बना हुआ है. Cockle Strand में बीच बेस्ड लैंडिंग स्ट्रिप बनी हुई है. प्लेन यहीं पर सीधे उतरती हैं. जब लहरें ज्यादा ऊंची और तेज़ होती हैं, तो पूरा रनवे ही गायब हो जाता है.

रोज़ाना लैंड होती हैं फ्लाइट्स
दिलचस्प ये है कि इतने के बाद भी यहां फ्लाइट्स रोज़ाना उतरती हैं. वो बात अलग है कि टाइमिंग का खास ख्याल रखना पड़ता है और नीचे तभी उतरना होता है, जब समंदर का पानी वहां नहीं हो. यहां पर इस अलग से एयरपोर्ट के अलावा हरियाली, खूबसूत सफेद रेत और शांत समंदर के किनारे हैं. यही वजह है कि ब्रिटिश लोगों के लिए ये पर्यटन का पॉपुलर डेस्टिनेशन है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *