अनंत-राधिका के जामनगर जश्न में कितना हुआ खर्च… इतनी रकम तो अंबानी के लिए कुछ भी नहीं?
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 3 दिन का जश्न खत्म हो गया है. दुनिया के कोने-कोने से आए मेहमान अब वापस लौट रहे हैं. लेकिन इन तीन दिनों के जश्न में दुनिया ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की जो झलकियां देखी सुनी वो हमेशा याद की जाएंगी.
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी से पहले आयोजित इस समारोह में दिल खोलकर खर्च भी किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन दिन के समारोह पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वैसे मुकेश अंबानी के लिए ये रकम बहुत बड़ी नहीं है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ करीब 113 बिलियन डॉलर है.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी से पहले प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हुआ तो दुनिया के कोने कोने से मेहमान बुलाये गए थे. चाहे वो कारोबारी जगत में फेसबुक मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग हों या माइक्रो सॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स. पता चला है कि जामनगर में सिर्फ तीन दिनों में करीब साढ़े तीन सौ विमानों का मूवमेंट हुआ. देश के उद्योगपतियों में अडानी से लेकर पीरामल तक और बिरला से लेकर टाटा तक हर बड़े उद्योगपति घराने के मेहमान अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.
बॉलीवुड के फिल्मी सितारों की बात की जाए तो शायद ही कोई ऐसा सेलिब्रिटी सितारा होगा जो इस तीन दिन के जश्न में कहीं न कहीं नजर नहीं आया होगा. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत जैसे दिग्गज और वरिष्ठ कलाकारों से लेकर जाह्नवी कपूर तक की पीढ़ी के कलाकार अंबानी परिवार के मेहमान थे.
दर्जनों मेहमानों ने तो अपने पूरे परिवार के साथ अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में शामिल होकर चार चांद लगाया. चाहे इसमें सैफ अली खान का परिवार हो या शाहरुख खान का परिवार हो, दीपिका-रणबीर, कैटरीना-विक्की जैसे सेलिब्रिटीज हों. फिल्म डायरेक्टर्स से लेकर सिंगर्स और परफॉर्मर्स तक तमाम ऐसे लोगों को अंबानी परिवार ने इस समारोह में आमंत्रित किया था, जो जामनगर के जश्न में आकर उत्सव का रंग जमा रहे थे.
वहीं इस मौके पर हॉलीवुड सिंगर रेहाना ने जबर्दस्त परफोरमेंस दिया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेहाना को करीब 70 करोड़ रुपये पेमेंट किए गए.