Desi Jugaad Video: होली का रंग छुड़ाने के लिए शैम्पू और ENO से बनाया ऐसा फॉर्मूला, लड़के के देसी जुगाड़ ने पब्लिक को चौंका दिया

अब इस ट्रिक से हमने रंग छुड़ाकर तो नहीं देखा है, लेकिन इस वीडियो में जो दिख रहा है उससे इतना साफ है कि शैम्पू, नींबू और ENO के मिश्रण से रंग उतर रहा है! हालांकि, यह स्किन के लिए कितना सेफ है इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। इसलिए हाथ पर ही ट्राई करके देखिए। त्वचा पर ईनो लगाना सुरक्षित नहीं होगा।

यह वीडियो 1.47 मिनट का है। इसमें हम देख सकते हैं कि होली खेलने के दौरान शख्स हाथ में काफी रंग लग गया है। ऐसे में युवक रंग छुड़ावे की निंजा टेक्निक बता रहा है। इसके लिए वह सबसे पहले पाउच से शैम्पू हथेली पर डालता है, फिर उस पर कुछ बूंदे नींबू के रस की डालता है। और अंत में छुटकी भर ENO डालता है। इसके बाद हाथों को अच्छे से मलता है, जिससे झांक बनता है। फिर क्या… बंदा पानी से हाथों को धो देता है, जिसके बाद सब देखते रह जाते हैं और वह गर्व से कहता है- देखिए चमक उठे हाथ।

इस वीडियो को X पर @iamnarendranath नाम के हैंडल से 25 मार्च को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – होली खेलने वालों के लिए मस्ट सी वीडियो। और इसे बेस्ट इनोवेशन अवार्ड मिलना चाहिए। हाथ का रंग तो 7 दिन तक रह जाता था। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं।

साथ ही तमाम यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने बतााय कि बड़ा ही भयंकर जुगाड़ है भाई। दूसरे ने कहा कि क्या फॉर्मूला बनाया है। वहीं अन्य ने कहा कि हाथ तो चमक उठे। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

इस वीडियो को देखकर इंटरनेट की जनता हैरान है। क्योंकि भैया… ऐसे रंग निकल जाता है यह किसी ने सोचे थोड़े ही था। वैसे यह तरीका कितना सेफ है, यह तो नहीं पता, लेकिन कृपया इसे घर पर ट्राई ना ही करें तो बेहतर।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *