80 रुपये से कम में मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट डोज, पाएं 24 OTT सेवाएं, 2,000 हजार से ज्यादा की बचत
ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) का क्रेज दिनों – दिन दर्शकों के बीच बढ़ता हुआ ही चला जा रहा है। पहले के समय में लोग फिल्में और सीरियल देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते थे। लेकिन कोरोना के बाद से अब लोग OTT प्लेटफार्म के दीवाने हो गए हैं। OTT पर आपको कई ऐसी सीरीज देखने को मिल जाएगी, जिनकी कहानी बहुत ही ज्यादा दमदार है। अब तो बड़े – बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी OTT प्लेटफार्म की तरफ रुख करने लगे हैं। यदि आपको भी OTT पर वेब सीरीज और फिल्में देखने का चस्का आपको लग गया है और आपको सब्सक्रिप्शन लेना बहुत ही ज्यादा भारी पड़ रहा है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
आपको जानकर खुशी होगी कि भारत का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म आ गया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये आप घर बैठे 80 रुपये से भी कम खर्च करके एंटरटेनमेंट का फुल डोज ले सकते हैं। आप लोग सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है। तो आइये आपको बताते हैं:-
24 OTT सर्विसेज का बंडल: मनोरंजन के सभी रंग एक साथ – SonyLiv, ZEE5, Lionsgate Play, Fancode से लेकर Shemaroo me, UlluTV, Dangal Play जैसी कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म शामिल।
पहले महीने में सिर्फ ₹75: लिमिटेड-पीरियड ऑफर का फायदा उठाएं और सिर्फ ₹75 में पूरे महीने मनोरंजन का खजाना खोलें।
एक ही सब्सक्रिप्शन, ढेरों मजा: अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म के झंझट से मुक्ति।