जादुई है ये ‘अंडरवॉटर झरना’, दिखता है ऐसा नजारा… अच्छे अच्छों की आंखें खा जाती हैं धोखा, जानिए इसका रहस्य

मॉरीशस में एक बड़ा ही फेमस ‘अंडरवॉटर झरना’ है, जो सचमुच में एक अद्भुत आश्चर्य है, जिसके चारों ओर अविश्वसनीय प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है. यहां इस ‘अंडरवॉटर झरने’ का ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की आंखें धोखा खा जाती हैं. यही वजह है कि इस ‘अंडरवॉटर झरने’ को जादुई भी कहा जा सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है इसका रहस्य?

कहां स्थित है ये झरना?

Earthlymission.com की रिपोर्ट के अनुसार, यह झरना हिंद महासागर में मॉरीशस के दक्षिण-पश्चिमी सिरे पर ले मोर्ने ब्रैबेंट प्रायद्वीप में स्थित है. इस झरने के पास ले मोर्ने ब्रैबेंट पर्वत भी है, जो समुद्र तल से 556 मीटर (1,824 फीट) ऊंचा है, जो काफी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. इस इलाके (ले मोर्ने कल्चरल लैंडस्केप) को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरीटेज साइट के रूप में मान्यता प्राप्त है.

असल में एक भ्रम है ये झरना

मॉरीशस का ये झरना असल में एक आकर्षक भ्रम (Illusion) है, जिसे देखकर आपकी नजरें भी धोखा जाएंगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर @TheFigen_ नाम की यूजर ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप इस अंडरवॉटर झरने के ‘जादुई’ नजारे को देख सकते हैं.

वीडियो में झरने को देखने पर ऐसा लगता है कि मानो उसका पानी धरती के अंदर जा रहा है. इसे देखकर यकीनन आप कहेंगे कि ये तो चमत्कार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ‘अंडरवॉटर झरने’ वाली जगह स्विमिंग के लिए एकदम सुरक्षित है.

आखिर क्या है झरने का रहस्य?

असल में यहां समुद्र के पानी का अत्यंत साफ होना, इस ‘अंडरवॉटर झरने’ के पीछे का रहस्य (Underwater Waterfall Mauritius Explained) है. Earthlymission की रिपोर्ट में बताया गया है कि असल में आप यहां कोई अंडरवॉटर झरने को नहीं देख रहे होते हैं, जो आप देख रहे हैं वह वास्तव में तटों का रेत है, जो समुद्र धाराओं के साथ द्वीप के समुद्र की गहराईयों में ले जाया जा रहा है. जब ऊपर से देखा जाता है, तो ‘अंडरवाटर वॉटरफॉल’ का अविश्वसनीय रूप से शानदार प्रभाव पैदा होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *