Azamgarh: शाह आलम के काफिले में युवाओं की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, एसपी ने कोतवाल से मांगी रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले में सपा एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली के आगमन के दौरान काफिले में युवाओं की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर युवा कार्यकर्ता कार के शीशे खोलकर फाटक पर बैठकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। सपा एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली के प्रथम जनपद आगमन पर शनिवार को उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उतरने के बाद वह काफिले के साथ सपा कार्यालय की ओर रवाना हुए। इस काफिले में शामिल युवाओं की स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली को सपा ने विधान परिषद सदस्य का उम्मीदवार बनाया। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद शनिवार को जनपद में प्रथम आगमन पर सपा कार्यालय में उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उनके उतरने पर उनके समर्थक गाड़ियों से नारेबाजी करते हुए उनके साथ चल रहे थे। इस दौरान युवा कार्यकर्ता कार के शीशे खोलकर फाटक पर बैठकर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी हरकत में आई और एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने उक्त मामले की जांच कर नगर कोतवाली प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *