कोबरा कांड में बुरे फंसेंगे एल्विश यादव, पास में मिला गांजा, नारकोटिक ड्रग का भी किया इस्तेमाल!

बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सांप और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. एल्विश पर आरोप है कि वो ड्रग की खरीदा-फरोख्त में फाइनेंस का काम करते थे.

आइए देखते हैं एल्विश पर कौन कौन सी धाराएं लगाई गईं और इन धाराओं का मतलब क्या है?

– NDPS के सेक्शन 8/20 के मुताबिक, किसी व्यक्ति के पास से गांजा या गांजा जैसे किसी ड्रग्स का मिलना पाया जाए.

– सेक्शन 27 NDPS एक्ट के मुताबिक, किसी व्यक्ति का नारकोटिक ड्रग का इस्तेमाल करना.

– NDPS 27A के मुताबिक, किसी व्यक्ति द्वारा नारकोटिक ड्रग्स ख़रीदने या उसके फ़ाइनेंसिंग में मदद करना शामिल है.

– सेक्शन 30 NDPS के मुताबिक, फाइनेंसिंग या कंजम्पशन के लिए प्लान बनाना.

क्या होता है NDPS एक्ट?

एनडीपीएस एक्ट का मतलब होता है, नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985, जिसे आमतौर पर एनडीपीएस एक्ट के रूप में जाना जाता है. ये एक्ट भारतीय संसद का एक अधिनियम है, जो व्यक्ति उत्पादन/विनिर्माण/खेती, कब्जा, बिक्री, खरीद या किसी भी नशीली दवाई का सेवन करता है, उसपर ये एक्ट लगाया जाता है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में एल्विश

एल्विश यादव को कोबरा कांड मामले में बीते दिन 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था. एल्विश पर आरोप है कि वो रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करते हैं. उनपर ड्रग्स को फाइनेंस पर करने का भी आरोप है. कोर्ट के आदेश के बाद एल्विश को इस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया है. वो फिलहाल जेल में बंद हैं.

एल्विश का बड़ा कुबूलनामा

लेकिन इसी बीच पूछताछ में एल्विश ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि वो सांपों के जहर के सप्लाई मामले में आरोपी साथियों संग पहले भी मिल चुके हैं.

क्या है मामला?

बता दें कि कुछ महीने पहले एल्विश को दोस्तों संग एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वो अपने दोस्तों के साथ दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी एन्जॉय करते दिखे थे. इस मामले में नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. कुल मिलाकर 9 सांप बरामद हुए थे, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2- दो मुहें सांप और एक रेड स्नैक बरामद हुआ था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *