बैंक के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, जनवरी में सिर्फ इतने दिन खुलेंगे बैंक, देखें कब-कब बैंक रहेंगे बंद
हम में से ज्यादातर लोगों को अक्सर बैंक जाने का काम पड़ता रहता है। व्यापारियों को बैंक में काफी काम होता है। ऐसे में अगर कोई जरूरी काम हो और बैंक जाकर पता चले कि आज तो बैंक बंद है, तो काफी मुश्किल हो जाती है। इस लिये ये जरूरी है कि बैंक कब बंद रहेंगे और कब खुले रहेंगे, इसकी जानकारी हमारे पास हो। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि इस महीने यानी कि जनवरी, 2023 में बैंक कितने दिन और कब बंद रहेंगे।
आरबीआई ने जानकारी दी है कि जनवरी, 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को मिला कर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। कुछ छुट्टियां राज्य-विशिष्ट होंगी, और राष्ट्रीय छुट्टियों के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई ने जनवरी 2023 के लिए सभी त्यौहारों, आधिकारिक छुट्टियों और प्रतिबंधित छुट्टियों सहित बैंक छुट्टियों का एक पूरा कैलेंडर जारी किया है। बैंक हॉली डे को लेकर अलग-अलग भारतीय राज्यों के अपने-अपने नियम हैं। विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत घोषित अवकाश सभी बैंकों द्वारा अपने राज्य में मनाया जाता है।
हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कई बैंक अवकाश एक राज्य से दूसरे राज्य और बैंक से बैंक में भिन्न हो सकते हैं। जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।
जनवरी 2023 में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
1 जनवरी (रविवार) : बीते कल यानी कि 1 जनवरी को न्यू ईयर के अवसर पर बैंक हॉलिडे था और साथ ही रविवार भी था।
2 जनवरी (सोमवार) : आज यानी कि 2 जनवरी को मिजोरम में न्यू ईयर बैंक सेलिब्रेशन के लिये बैंक बंद रहेंगे।
5 जनवरी (गुरुवार) :गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर आगामी 5 जनवरी को हरियाणा और राजस्थान में सभी बैंक बंद रहेंगे।
8 जनवरी (रविवार) : रविवार बैंक अवकाश
11 जनवरी (बुधवार) : मिशनरी डे के मौके पर मिजोरम में आगामी 11 जनवरी को बैंक बंद रहने वाले हैं।
14 जनवरी (शनिवार) : दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
15 जनवरी (रविवार) : रविवार बैंक अवकाश
22 जनवरी (रविवार) : रविवार बैंक अवकाश
23 जनवरी (सोमवार) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में सभी बैंकों में अवकाश की घोषणा।
25 जनवरी (बुधवार) : हिमाचल प्रदेश के राज्य दिवस के अवसर पर बंद रहेंगे बैंक।
26 जनवरी (गुरुवार) : देश के गणतंत्र दिवस पर देश भर में बंद रहेंगे बैंक।
28 जनवरी (शनिवार) : चौथा शनिवार बैंक अवकाश
29 जनवरी (रविवार) : सप्ताहांत बैंक अवकाश
31 जनवरी (सोमवार) : असम में मे-दम-मे-फी के मौके पर बंद रहेंगे बैंक।
अघोषित छुट्टियों के लिए, आरबीआई ने छुट्टियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है : नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे, और बैंक ऑफ अकाउंट्स क्लोजिंग।
ऐसे में अगर ऊपर दिये गये छुट्टी के दिनों में से किसी दिन आपने भी बैंक का काम पूरा करने का विचार रखा है, तो उसे कैंसल कर दीजिये। इससे आपका सिर्फ समय नष्ट होगा।