Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल के निकलने पर हुआ बवाल, मेकर्स पर साधा निशाना- डर से बाहर निकाला

Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल के निकलने पर हुआ बवाल, मेकर्स पर साधा निशाना- डर से बाहर निकाला

अनुराग डोभाल शो से बाहर हो गए हैं। अनुराग के जाने से जहां कुछ काफी खुश हुए वहीं उनके फैंस तो बहुत भड़क गए हैं। अब सोशल मीडिया पर अनुराग की टीम, दोस्त और फॉलोअर्स उनके सपोर्ट में बहुत मैसेज कर रहे हैं। वहीं अनुराग की टीम ने इंस्टाग्राम पर उन्हें सपोर्ट कर बिग बॉस को ट्रोल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अनुराग ने हिस्ट्री लिख दी है।

इज्जत लेकर आया
अनुराग के इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हम सब अनुराग को प्यार करते हैं। ब्रो सेना को बाबू भैया पर गर्व है। जब वोटिंग से नहीं हरा पाए तो गंदे गेम खेलने लग गए। हिस्ट्री लिख दी है। बिग बॉस वर्सेस यूके 07 राइडर। अकेला बंदा जो डरा नहीं और इज्जत लेकर आया। डर से बाहर निकाला वरना ट्रॉफी इधर ही थी।’

हिस्ट्री लिख दी अनुराग ने
वहीं एक वीडियो भी शेयर किया है इंस्टाग्राम पर जिसमें अनुराग की जर्नी दिखाई गई है और लिखा, ‘अनफेयर गंदे गेम से निकाला है। हिस्ट्री लिखदी भाई ने। बिग बॉस को खुद निकालना पड़ा।’

कैसे निकले अनुराग
बिग बॉस, घर के कैप्टन रहे ईशा मालवीय, मुनव्वर फारूकी और आउरा को नॉमिनेशन के लिए बोलते हैं। ईशा, आयशा का नाम लेती हैं। मुनव्वर, अनुराग का और आउरा, अभिषेक का। इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और तीनों मे से किसी एक का नाम लेने को बोलते हैं बाहर करने के लिए। मन्नारा को छोड़कर सभी अनुराग का नाम लेते हैं। इसके बाद बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि अनुराग घर से बेघर होंगे।

अनुराग के एविक्शन से मन्नारा चोपड़ा को बड़ा झटका लगा। वह अनुराग के जाने पर इमोशनल हो जाती हैं। वहीं अनुराग भी सभी से कहते हैं कि मन्नारा का ध्यान रखना। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *