Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हुई टीवी के इस हैंडसम एक्टर की एंट्री, पहला वाडियो भी आया सामने
कलर्स टीवी पर 6 अक्टूबर से ‘बिग बॉस 18’ शुरू होने जा रहा है, जिसे एक बार फिर से सलमान खान होस्ट करते नजर आने वाले हैं. बीते कुछ दिनों से इस शो में शामिल होने जा रहे कंटेस्टेंट के नामों की चर्चा हो रही है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इस शो में शामिल होने वाले हैं. हालांकि, टीवी9 ने आपको ये जानकारी दी थी कि शोएब ने शो में शामिल होने से मना कर दिया है. उसके बाद मेकर्स ने उनकी जगह विवियन डिसेना को ले लिया है. वहीं अब कलर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे कंफर्म होता दिख रहा है कि विवियन इस शो में शामिल होने वाले हैं.
वीडियो में विवियन की शक्ल तो साफतौर नहीं दिखा गई है, लेकिन झलक देखकर साफ पता चल रहा है कि ये कोई और नहीं बल्कि विवियन ही हैं. वहीं फैन्स भी उनके नाम के साथ कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में वो कहते सुनाई दे रहै हैं, “कलर्स का बेटा हूं और अब ‘बिग बॉस’ में आ रहा हूं सबका बाप बनने.”
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
विवियन ने खुद को क्यों कहा कलर्ट का बेटा?
विवियन की गिनती टीवी के हैंडसम एक्टर्स में होती है. वहीं प्रोमो वीडियो में भी वो डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वो डांस करते हुए एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने खुद को कलर्स का बेटा इसलिए कहा है, क्योंकि वो पहले भी इस चैनल के साथ काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)
इन टीवी शोज में किया काम
साल 2012 से 2014 तक कलर्स पर ‘मधुबाला’ के नाम से एक शो आता था. विवियन उस शो में मेल लीड एक्टर के रोल में नजर आते थे. उसके बाद इसी चैनल पर साल 2016 में ‘शक्ति’ के नाम से एक टीवी शो शुरू हुआ था, जो 2021 तक चला था. रुबीना दिलैक इस शो की फीमेल लीड थीं और विवियन उनके अपोजिट नजर आए थे. वहीं अब वो ‘बिग बॉस 18’ के जरिए कलर्स पर वापसी कर रहे हैं. देखना होगा कि वो इस शो के जरिए कैसा कमाल दिखाते हैं.