‘महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड’ के लिए चुने गए अशोक सराफ, कॉमेडी से दर्शकों की खूब लूटी वाहवाही

साल 2023 का महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड दिग्गज एक्टर अशोक सराफ (Ashok Saraf) को दिया जाएगा, जो हिंदी और मराठी सिनेमा में दशकों से काम कर रहे हैं. उन्हें यह अवॉर्ड कला के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दिया जा रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद अवॉर्ड के लिए उनके नाम का ऐलान किया और उन्हें बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने अशोक सराफ को बधाई देते हुए मराठी सिनेमा में उनके योगदान का जिक्र किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लिखा, ‘अशोक सराफ सिर्फ मजाकिया नहीं हैं. उन्होंने गंभीर से लेकर खलनायक मिजाज के कई किरदार निभाए.’ दिग्गज एक्टर ने अपने किरदारों से सालों-साल हिंदी और मराठी सिनेमा के दर्शकों को हंसाया.

फिल्मों में निभाए हैं कई यादगार रोल

एक्टर की जिंदगी की बात करें, तो उनका जन्म मुंबई में हुआ था. उन्हें बचपन से ड्रामा में रुचि थी. वे 18 साल की उम्र में पेशेवर तौर पर थियेटर करने लगे थे. उन्होंने कुछ म्यूजिकल ड्रामा में भी काम किया है. उन्होंने थियेटर में काफी काम किया. उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और अजय देवगन के साथ भी खूब काम किया है.

बैंक में नौकरी करते थे अशोक सराफ

अशोक सराफ ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले बैंक में नौकरी की थी. वे एक्टिंग को लेकर काफी जुनूनी थे, इसलिए बैंक की नौकरी छोड़कर फुल-टाइम थियेटर और फिल्मों में रम गए. उनका निर्णय सही साबित. उन्होंने मराठी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में छा गए. एक्टर के निभाए किरदारों की यादें आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *