Bike Anti theft Alarm: बाइक नहीं होगी कभी चोरी, ये अलार्म करेगा अलर्ट

रात में जब भी बाइक को गली में या कहीं पर खुले में पार्क करते हैं तो टेंशन बनी रहती है. कहीं कोई चोर बाइक को उठा कर ना ले जाए. कार की तुलना में बाइक चोरी करना थोड़ा आसान भी होता है. ऐसे में बाइक को सोते टाइम साथ तो रख नहीं सकते हैं. वैसे अगर आप बाइक को साथ नहीं रख सकते हैं तो उस पर नजर जरूर रख सकते हैं. आप अपनी बाइक में सेफ्टी अलार्म फिट कर सकते हैं जिसके बाद अगर बाइक को कोई टच भी करेगा तो तेज-तेज अलार्म बजने लगेगा. इस अलार्म से आप ही नहीं आसपास के लोगों की भी नींद खुल जाएगी.
Wsdcam 113dB
ये वाइबरेशन अलार्म वाटरफ्रुफ है इसे आप अपनी बाइक में फिट करा सकते हैं. इसमें आपको कैमरा भी मिलता है. इससे आप अपनी बाइक को लॉक भी कर सकते हैं और घर के अंदर बैठे-बैठे इसकी सेफ्टी का ध्यान भी रख सकते हैं. ये सिस्टम आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 31 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 3,324 रुपये में मिल रहा है.
Kingsway Alarm Disc Lock
ये हैवी ड्यूटी अलार्म आपकी बाइक को सुरक्षित रख सकता है. इस अलार्म सिस्टम को लगाकर आप चैन की नींद सो सकते हैं. ये अलार्म वैसे तो 2,699 रुपये का है लेकिन आप इसे अमेजन से 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 899 रुपये में खरीद सकते हैं.
AllExtreme EXDAL1B
ये अलार्म एंटी थेफ्ट प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें लाउड साउंड अलार्म दिया गया है जिसकी आवाज से आपको पता चल सकता है कि आपकी बाइक पर खतरा मंडरा रहा है. इसे आप अमेजन से 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 899 रुपये में खरीद सकते हैं.

इन अलार्म सिस्टम को लगाने के बाद आप बिना किसी टेंशन के सो सकते हैं. इन अलार्म सिस्टम के अलावा आपको और भी अलार्म सिस्टम के ऑप्शन मिल रहे हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको आसानी से काफी ऑप्शन मिल जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *