बीजेपी दे रही मिशन 2024 को धार, पार्टी में शामिल होने वालों की लंबी कतार
भारतीय जनता पार्टी में बुधवार को पंजाब के बड़े नेता सुशील कुमार रिंकू शामिल हो गए, उससे एक दिन पहले ही लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा की सदस्यता ली थी. भाजपा में लगातार शामिल हो रहे ये नेता पार्टी के मिशन 2024 का हिस्सा माने जा रहे हैं. भाजपा की कोशिश दूसरे दलों के नेताओं को अपने से जोड़ने की है ताकि वह अपने मिशन को धार दे सके. इसका असर भी नजर आ रहा है.
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से जुड़ने वालों की कतार लगी है. अभी तक पूरे देश में निर्दलीय ओर दूसरे दलों के तकरीबन 80 हजार छोटे बड़े नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. भाजपा में अब तक जिन नेताओं की ज्वाइनिंग हुई है, उनमें जिला स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक के छोटे बड़े नेता शामिल हैं. माना जा रहा है कि अभी इसमें और तेजी आएगी. भाजपा की ओर से खुद ये दावा किया जा रहा है कि जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने वालों का आंकड़ा 1 लाख हो जाएगा.
ये बड़े नेता हो चुके शामिल
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस छोड़कर आए नवीन जिंदल, परिणिति कौर, सुरेश पचौरी, रवनीत सिंह बिट्टू, सुशील कुमार रिंकू, शीतल अंगुराल, अशोक चव्हाण, राजेश मिश्रा, अजय कपूर आदि नाम शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा ने केरल के कई बड़े नेताओं तथा तमिलनाडु से AIADMK के कई पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है.