Budget 2024 Live Updates: किसान, खिलाड़ी, महिला.सीतारमण बता रहीं सरकार ने किसके लिए क्या-क्या किया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में पेश करेंगी. अंतरिम बजट के साथ-साथ चुनावी बजट होने की वजह से इस बार सरकार कुछ बडे़ ऐलान कर सकती है.
अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संकेत दे चुकी हैं कि ये बजट युवा, महिला, गरीब और किसान पर फोकस होगा. ऐसे में सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश की तर्ज पर ‘लाडली बहना’ जैसी कोई खास स्कीम, किसानों के लिए पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी, गरीबों के लिए सोशल वेलफेयर स्कीमों का दायरा बढ़ाने और युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर पैदा करने पर फोकस हो सकता है. इतना ही सरकार ने 2027 तक देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए सरकार मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर स्टार्टअप तक इकोनॉमी को मजबूत करने की नीति पेश कर सकती है. मिडिल क्लास को सरकार नई टैक्स रिजीम में थोड़ी और राहत देने की घोषणा भी कर सकती है.