Budget 2024 Stock Picks: बजट से पहले खरीद लें ये स्टॉक्स, कर सकते हैं मालामाल!

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. इस पर आम आदमी से लेकर शेयर मार्केट तक को काफी उम्मीदें हैं. बाजार का रुख भी तेज नजर आ रहा है. निवेशकों को भी उम्मीद है कि सरकार बड़ी घोषणाएं करेगी, जिससे बाजार में उछाल आएगा. मगर सवाल यह उठता है कि आखिर बाजार की इस तेजी में सबसे ज्यादा फायदा किन सेक्टर्स को होगा? बजट में होने वाली घोषणाओं से कौन-कौन से शेयर रॉकेट बनेंगे जो आपको मालामाल कर सकते हैं? आइए, आज इसी विषय पर चर्चा करते हैं.
किन सेक्टर्स को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
सीएनआई रिसर्च के सीएमडी, किशोर ओस्तवाल का कहना है कि जुलाई में पेश होने वाले बजट से डिफेंस, पीएसयू, हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और एक्सपोर्ट से संबंधित सेक्टरों के सबसे ज्यादा फायदा होगा. चूंकि सरकार देश के विकास की गति को और बढ़ाना चाहती है इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी फोकस रहेगा. इस सिलसिले में बड़े पैमाने पर निवेश भी किया जा रहा है, लिहाजा लॉन्ग टर्म के हिसाब से इन सेक्टर्स पर ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.
कौन-से शेयर बना सकते हैं मालामाल?
SBI
ओस्तवाल के मुताबिक इस समय पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. सरकार भी इसकी बेहतरी के लिए काफी कोशिश कर रही है. अगर इस बार के बजट की बात करें तो एसबीआई का शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. इसकी स्थिति मजबूत है. अभी इस शेयर की कीमत 868.65 है. आने वाले दिनों में इसमें बंपर तेजी देखने को मिल सकती है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसका टारगेट 1100 रुपए का है.
BHEL
ओस्तवाल ने बताया कि इंडेक्स में BHEL दैनिक समय-सीमा पर 50 ईएमए से ऊपर बना हुआ है, जो सकारात्मक संकेत दे रहा है. इसके अलावा दैनिक आरएसआई पर एक पॉजिटिव डायवर्जेंस देखने को मिल रहा है, जो वर्तमान तेजी के दौर में मजबूत गति की ओर इशारा करता है. सरकार का भी रुख इस ओर सकारात्मक है, ऐसे में लंबे समय के लिए इसमें निवेश फायदेमंद हो सकता है. आने वाले दिनों में यह 450 से ज्यादा उछल सकता है.
SAIL
ओस्तवाल के मुताबिक बजट के लिहाज से लार्ज कैप में निवेश फायदेमंद होगा. चूंकि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी फोकस कर रही है, ऐसे में स्टील की मांग बढ़ेगी. लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश फायदेमंद होगा. उनके मुताबिक इसका टारगेट रेट 240 से ज्यादा है.
डिसक्लेमर
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. टीवी9 भारतवर्ष किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह का निवेश अपने सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *