Candidates Chess: 17 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास… शतरंज में 40 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

भारत के 17 वर्ष के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया. वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए. उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा.

 

गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला. विश्व चैम्पियन के चैलेंजर का निर्धारण करने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से नौ अंक रहे.

 

 

वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे. चेन्नई के रहने वाले गुकेश ने कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी तोड़ा. कास्पोरोव 1984 में 22 साल के थे, जब उन्होंने रूस के ही अनातोली कारपोव को विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिए चुनौती दी थी.

गुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था. वह साल 2015 में अंडर-9 लेवल पर एशियन स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप जीतने के बाद सुर्खियों में आए. साल 2018 में गुकेश ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. तब उन्होंने एशियन यूथ शतरंज चैम्पियनशिप में कुल पांच स्वर्ण पदक जीते. जनवरी 2019 में गुकेश ग्रैंडमास्टर बने. तब उनकी उम्र 12 साल, 7 महीने और 17 दिन थी.

गुकेश डी शतरंज इतिहास के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं. वह एमचेस रैपिड टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. गुकेश शतरंज विश्व कप 2023 के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *