कुलदीप की गेंद पर गिल ने पकड़ा जबरदस्त कैच, इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी टू
भारत और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला के मैदान पर उतर चुकी है. टॉस हो गया है. टॉस के साथ ही दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन पर भी फाइनल मुहर लगा दी है. वैसे इंग्लैंड ने तो ये काम एक दिन पहले ही कर दिया था और ये भी बताया था कि वो एक बदलाव करने जा रहे हैं.
ओली रोबिन्सन की जगह उन्होंने मार्क वुड को धर्मशाला में मौका दिया है. धर्मशाला में इंग्लैंड जहां अपने हार के अंतर को कम करना चाहेगा वहीं भारत की टीम जीत को 4-1 में बदलना चाहेगी.
स्कोर कार्ड यहां देखें
IND vs ENG, 5th Test, Day 1 की हर अपडेट यहां
- जैक क्रॉली ने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा है, जो कि उनके टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक है. और, मौजूदा सीरीज में चौथा अर्धशतक है.
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी टूट चुकी हैं. कुलदीप यादव की गेंद पर शुभमन गिल ने बेन डकेट का जबरदस्त कैच पकड़ा, जिसके बाद इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. इंग्लैंड का पहला विकेट 64 रन पर गिरा. डकेट 27 रन बनाकर आउट.
बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच एक और अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली. दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है.
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारतीय टीम में 2 बदलाव हुए. आकाशदीप की जगह जसप्रीत बुमराह ने ली है. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने रजत पाटीदार को रिप्लेस किया है.
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मतलब भारत पहले गेंदबाजी करेगा. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक नाइट ने पिच रिपोर्ट में कहा था कि पिच पहले बल्लेबाजी के लिए बेहतर है.
धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका मिला है, वो रजत पाटीदार की जगह लेंगे. पडिक्कल को टेस्ट कैप अश्विन से मिला.
धर्मशाला में दूसरी बार खेला जा रहा टेस्ट मैच. इससे पहले साल 2017 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ी थीं.
थोड़ी देर में होगा भारत और इंग्लैंड के बीच टॉस? धर्मशाला में कौन बनेगा टॉस का बॉस?
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.