कार से आए, घास खिलाई, बकरा चोरी कर हुए फरार… बिरयानी बनाने से पहले Kanpur Police ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बकरा चोरी का मामला सामने आया है. तीन युवकों पर रात में कार से दो बकरे चुराकर ले जाने का आरोप लगा है. चोरी से पहले उन्होंने पहले बकरे को घास खिलाई फिर उन्हें अपनी कार में भरकर फरार हो गए. सुबह मालिक को पता चला तो उसने एफआईआर दर्ज करवा दी. जिसपर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

दरअसल, आरोपी युवक एक निकाह में शामिल होने पहुंचे थे. तभी बिरयानी खाते वक्त बगल में शोएब के घर मे बंधे बकरे उनकी नजर में चढ़ गए. उस समय तो तीनों निकाह सामारोह से चुपचाप वापस चले आए. लेकिन अगले दिन वह सेंट्रो कार से रात में शोएब के घर जा पहुंचे. फिर चुपके से दोनों बकरों को घास खिलाई. उसके बाद घास दिखाते-दिखाते उन्हें बाहर लेकर आए और कार में भरकर रफूचक्कर हो गए.

अगली सुबह जब शोएब ने बकरे गायब देखे तो उसने अनवरगंज थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई. उसके घर से दो सफेद बकरे चोरी हो गए थे. जिसपर थाना इंचार्ज नीरज ओझा ने घर के आसपास के सीसीटीवी देखे तो उसमें एक सेंट्रो कर नजर आई. जिससे बकरे चुराकर ले जाए गए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *