भारत में बढ़ी Sunroof फीचर के साथ आने वाली कारों की डिमांड, हजारों खर्च कर रहें लोग
भारतीय बाजार में कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। लेकिन हाल के दिनों में ये देखा गया है कि कम कीमत वाली कारों की बिक्री में काफी गिरावट आ रही है। वहीं SUVs की बिक्री काफी बढ़ रही है।
इसके अलावा इन दिनों सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। लोग नई कार खरीदते समय सनरूफ फीचर पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
दरअसल जाटो डायनाॅमिक्स इंडिया नाम की कंपनी ने भारत में बिकने वाली कारों को लेकर एक सर्वे किया है। इस सर्वे रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है।
अगर आप सोचते हैं कि भारत में लोग ज्यादा माइलेज वाली कारें या बेहतर सुरक्षा फीचर्स वाली कारें पसंद करते हैं, तो ऐसा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत में बिकने वाली 35,49,2013 यूनिट्स कारों में 14,76,911 यूनिट्स कारे एसयूवी थीं। वहीं 12,43,685 यूनिट्स कारें हैचबैक थीं।
इस रिपोर्ट से साफ जाहिर है कि लोगों के बीच हैचबैक की मांग कम हो रही है, वहीं इस दौरान एसयूवी की बिक्री बढ़ी है। एसयूवी में भी लोग प्रीमियम फीचर्स वाली कारें पसंद कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक लोग प्रीमियम टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस इग्निशन, डुअल जोन एसी वाली कारें बड़ी संख्या में पसंद कर रहे हैं। लेकिन इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि पिछले पांच वर्षों में बेची गई कारों में से 26 प्रतिशत सनरूफ वाली कारें हैं।