Chachaji Ka Video: पहाड़ी पर चढ़कर नाचने लगे चाचाजी, फिर जो हुआ हंसी नहीं रोक पाएंगे | देखें वीडियो
Chachaji Ka Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं, लेकिन जैसे ही हंसने-हंसाने वाले वीडियो पोस्ट होते हैं लोग बड़े चाव से उन्हें देखते हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो एक चाचाजी से जुड़ा हुआ है.
इसमें वो एक पहाड़ी पर चढ़कर डांस में बिजी हो जाते हैं. लेकिन जहां वो डांस कर रहे होते हैं वहां एक गलती ही उन पर भारी पड़ने वाली थी. फ्रेम में आप आगे देखेंगे कि चाचाजी ने वहीं गलती कर दी और सीधा पहाड़ी से नीचे आ गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है.पहाड़ी से नीचे आ गए चाचा
लोगों का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चाचाजी लुंगी पहने हुए हैं और पहाड़ी पर जाकर डांस शुरू कर देते हैं. ‘टिंकू जिया’ गाना बजाकर वो पहाड़ी के किनारे पर कूदना शुरू कर देते हैं. फिर क्या था चाचाजी का अचानक पैर फिसल गया और वो सीधा उससे नीचे आ गए. जिस तरह से चाचाजी पहाड़ी से नीचे आए वो दृश्य काफी खतरनाक नजर आ रहा है. लेकिन उनकी हालत देख लोगों को हंसी भी खूब आ रही है. आप देखेंगे कि किस तरह वो सीधा लुढ़कते हुए सड़क पर आ गए. चाचाजी खुद भी चौंक गए कि आखिर उनके साथ ये हुआ क्या.