|

Chaitra Purnima 2024: बंद किस्मत के ताले खोलेंगे चैत्र पूर्णिमा के दिन अपनाए गए ये अचूक उपाय

Chaitra Purnima 2024: हिंदू धर्म में हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जयंती का पर्व भी मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी के साथ ही हनुमान जी का भी पूजन किया जाता है.

पंचांग के अनुसार आज यानि 23 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन चैत्र पूर्णिमा का व्रत रखा जा रहा है और यह व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र पूर्णिमा का बहुत ही फलदायी होता है और जीवन में आ रही मुश्किलों से छुटकारा दिलाता है. यदि आप भी बार-बार असफलताओं का सामना कर रहे हैं तो चैत्र पूर्णिमा के दिन ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय जरूर अपनाएं.

चैत्र पूर्णिमा के उपाय

  • चैत्र पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान का विशेष महत्व होता है. यदि ऐसा संभव नहीं है तो घर में स्नान करते समय उसमें थोड़ा सा गंगाजल जरूर मिलाएं. इसके बाद किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं और इच्छा अनुसार दक्षिणा भी दें. ऐसा करने से जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और सफलता के मार्ग खुलेंगे.
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना गया है. इस दिन पीपल के पेड़ की जड़ में कच्चा दूध और गंगाजल अर्पित करें. इसके बाद 21 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा लगाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है और पितर प्रसन्न होते हैं.
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और इसलिए इस दिन हनुमान जयंती का पर्व भी मनाया जाता है. ऐसे में यदि चैत्र पूर्णिमा के दिन विधि-विधान से हनुमान जी का पूजन किया जाए तो जीवन से सभी संकट मिट जाते हैं और भय भी दूर होता है.
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है और इस दिन उनका पूजन करने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. यदि आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो चैत्र पूर्णिमा के दिन उन्हें खीर का भोग अवश्य लगाएं. ऐसा करने से धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलेंगे और तिजोरी कभी खाली नहीं होगी.
  • चैत्र पूर्णिमा की शाम चंद्र देवता का पूजन करना शुभ माना गया है. यदि इस दिन पति-​पत्नी मिलकर चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं तो दांपत्य जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती है और रिश्ते में मिठास आती है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *