Chanakya Niti: महिलाएं कर रही हो ये 3 काम, मर्द को तुरंत हटा लेनी चाहिए नजरें

महान विद्वान, अर्थशास्‍त्री और कूटनीति के ज्ञाता आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी नीतियों में पुरुषों और महिलाओं के लिए कई बातों का जिक्र किया है, जिनको गलती से भी करने पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है.

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में बताया गया है कि महिला अगर इन 3 कामों को कर रही हो तो गलती से भी पुरुषों को उन्हें नहीं देखना चाहिए.

और तुरंत अपनी नजरें हटा लेनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि सुखी जीवन के लिए इंसान को आचार्य चाणक्य की नीतियों को अपनी निजी जिंदगी में जरूर अपनाना चाहिए.

कपड़े ठीक करती महिला को ना देखें

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी नीतियों में बताया है कि पुरुष को ऐसी महिला या लड़की को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए, जो अपने कपड़े ठीक कर रही हो. अगर गलती से आपकी नजर उधर चली भी जाती है.

तो तुरंत हटा लेना चाहिए और ऐसा नहीं करना चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में अपराध की तरह माना गया है. इसके साथ ही जम्हाई लेती या छींकती महिला को भी नहीं देखना चाहिए.

श्रृंगार करती महिला को भी नहीं देखना चाहिए

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार, जब महिला श्रृंगार कर रही हो यानी तैयार हो रही हो तो उस समय पुरुषों को नहीं देखना चाहिए. खासकर, जब महिला काजल लगा रही हो तो गलती से भी पुरुषों को नहीं देखना चाहिए.

ऐसा करना पुरुषों के लिए ठीक नहीं होता और इसका अंजाब बहुत बुरा होता है. इसके साथ ही अगर को महिला खुद की या बच्चे की तेल मालिश कर रही हो तो भी उसे नहीं देखना चाहिए.

खाना खाती महिला को भी ना देखें

आजकल महिला और पुरुष सभी साथ बैठकर खाना खाते हैं, लेकिन आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी नीतियों में बताया है कि किसी भी पुरुष को भोजन करती महिला को नहीं देखना चाहिए.

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार, महिला को खाना खाते देखना शिष्टाचार के खिलाफ होता है. चाणक्य ने बताया है कि खाना खाते समय महिला को देखने पर वह असहज हो जाती और वह ठीक से खाना नहीं खा पाती है. इसलिए, ऐसा नहीं करना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *