128GB स्टोरेज, 8GB रैम वाले सस्ते Moto G04 की बिक्री शुरू, दाम 8000 से भी कम
Moto G04 Sale: मोटोरोला ने हाल ही में अपनी G-Series के तहत एंट्री-लेवल फोन भारत में लॉन्च किया था। मोटो जी04 को देश में 10000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इस हैंडसेट में UniSoC T606 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आज (22 फरवरी 2024) से मोटो के इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है। फोन पर लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है। आपको बताते हैं लेटेस्ट मोटो जी04 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Moto G04 Price in India
मोटो जी04 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Moto G04 स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे (22 फरवरी 2024) से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत मोटो के इस हैंडसेट को 750 रुपये के एक्सचेंज बोनस में खरीदा जा सकता है।
Moto G04 Features
मोटो जी04 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 10W का चार्जिंग एडेप्टर साथ मिलता है। मोटोरोला के इस हैंडसेट में 4 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 4 जीबी RAM Boost फीचर मिलता है। यानी ग्राहक कुल 8 जीबी तक रैम सपोर्ट फोन में पा सकते हैं। इस फोन में 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। यानी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
मोटोरोला मोटो जी04 में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (1600 × 720 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में Unisoc T060 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MyUX के साथ आता है। फोन में दो साल तक सिक्यॉरिटी पैच अपडेट मिलने का दावा है।