बचपन की लत और 100 से ज्यादा ऑपरेशन… इस लड़की की STORY जान तरस खा रहे लोग
पहले से अधिक खूबसूरत दिखने की चाहत इंसान को अपना ही नुकसान करने पर मजबूर कर देती है. कुछ ऐसा ही ये लड़की अपने साथ कर रही है. उसकी उम्र महज 18 साल है लेकिन वो अभी तक 100 से अधिक प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी है. इसमें उसके 563,000 डॉलर (करीब 4.66 करोड़ रुपये) खर्च हो गए हैं. वो बीते 5 साल से सर्जरी करवा रही है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर लोगों को काफी हैरान कर दिया है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की रहने वाली झोउ चुना नाम की इस लड़की को 13 साल की उम्र से ही प्लास्टिक सर्जरी करवाने की लत है. वो अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस एसथल यू की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके साथ ही उसका मशहूर होने का भी सपना है. उसकी सर्जरी का सारा खर्च उसके माता-पिता ने उठाया है. स्कूल के दिनों से ही वो अपने लुक्स को लेकर काफी चिंतित रहती थी. उसे जब लोग कहते थे कि वो अपनी मां की तरह आकर्षक नहीं लगती, तो वो असहज हो जाती थी.
झोउ ने शंघाई के इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करना शुरू किया था. उसे यहां महसूस होने लगा कि क्लास में पढ़ने वाले बच्चे उससे ज्यादा खूबसूरत और आत्मविश्वासी हैं. इससे उसमें हीन भावना जागी. उसे इन बच्चों से जलन होने लगी. बस इसके बाद उसने अपने लुक्स में बदलाव करवाना शुरू कर दिया. जब वो महज 13 साल की थी, तभी उसकी मां ने पहले ऑपरेशन की मंजूरी दी. इसमें उसने अपनी आंखों की पलकों को दोगुना करवाया. इसके बाद से उसमें अपने लुक्स बदलने की लत लग गई. उसने इसके लिए स्कूल तक छोड़ दिया.
झोउ का कहना है, ‘आप जिस भी प्लास्टिक सर्जरी के बारे में सोच सकते हैं, मैंने लगभग वो सभी करवाई हैं.’ उसके डॉक्टर ने भी उसे चेतावनी दी है कि आंखों को अब और बड़ा नहीं किया जा सकता क्योंकि पहले ही 10 प्रोसेजर हो चुके हैं. लेकिन वो इस चेतावनी को भी अनदेखा कर रही है. सबसे दर्दनाक सर्जरी बोन शेविंग थी. जो 10 घंटे तक चली. तब झोउ महज 15 साल की थी. वो 15 दिन तक बिस्तर पर रही. हालांकि लोग सोशल मीडिया पर उसे लेकर काफी सहानुभूति जता रहे है. उनका कहना है कि इंसान को खुद से प्यार करना आना चाहिए, न कि प्लास्टिक सर्जरी वाले चेहरे से प्यार होना चाहिए.