स्वच्छ पेयजल है मौलिक अधिकार… Livpure के साथ टीवी9 नेटवर्क का जागरुकता अभियान
देश में स्वच्छ पानी के उपभोग की जागरुकता बढ़ाने के मकसद से साझेदारी की है. भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसलिए यह जरूरी है कि देश अपने नागरिकों की सेहत और कल्याण को प्राथमिकता दे. इस संदर्भ में स्वस्थ भारत के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पेयजल के महत्व को कम करके आंका नहीं जा सकता.
यही कारण है कि टीवी9 नेटवर्क और लिवप्योर इस विश्व जल दिवस पर स्वच्छमेव जयते के साथ साफ पानी के लिए देशवासियों का आह्वान कर रहे हैं. इस पहल का मकसद इस स्वच्छ जल के बारे में जागरुकता को आगे बढ़ाना है. मसलन कैसे स्वच्छ और सुरक्षित पानी खतरों को कम करता है.
इस अभियान के बारे में लिवप्योर के प्रबंध निदेशक राकेश कौल का कहना है- यह एक सामान्य लक्ष्य के लिए एकजुट होने के बारे में है. सभी के लिए स्वच्छ पानी को सुलभ बनाना, जागरुकता बढ़ाने और पहुंच को सुनिश्चित करने का एक मिशन है. इसके महत्व को रेखांकित करते हुए लिवप्योर इसे उपभोक्ताओं के लिए अधिक किफायती और सुलभ बनाने का प्रयास करता है. देश भर में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से हम स्वच्छ जीवन को लोकतांत्रिक बनाने के बड़े प्रयास में योगदान करते हैं. स्वस्थ जीवन हमारे परिवार-समाज की प्राथमिकता है.
लिवप्योर के प्रबंध निदेशक राकेश कौल
स्वच्छ पेयजल को किफायती बनाने की लिवप्योर की प्रतिबद्धता को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि हाल ही में लिवप्योर की अल्लुरा वॉटर प्यूरीफायर रेंज लॉन्च की गई है,जो वॉटर प्यूरीफायर बनाए रखने में घरों में आने वाली आम चुनौतियों का एक शानदार समाधान है. लिवप्योर 30 महीने का रखरखाव मुफ्त प्रदान करता है.यह ग्राहकों के लिए सेवा संबंधी परेशानियों को कम करता है.
स्वच्छ पेयजल को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में उन्होंने कहा- लिवप्योर बेहतर शुद्धिकरण के साथ अपने स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर के साथ पानी में जरूरी खनिजों को शामिल करना सुनिश्चित करता है. यह न केवल जल शोधक खरीदने की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि देश भर के सभी नागरिकों के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए जल शोधक किराए पर लेने की भी सुविधा प्रदान करता है.