आपके भी घर में लड़की है, तो सरकार देगी 50 हजार रूपये, इस योजना से उठायें लाभ

देश भर के राज्यों में लड़कियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से सरकारों द्वारा कई पहल की जा रही है। कई योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिसके जरिये लड़कियों की पढ़ाई लिखाई के रास्ते में आने वाली सभी समस्याओं को हटाया जा सके, चाहे वो आर्थिक संकट हो या कुछ और।

कई बार ग्रामीण इलाकों में माता-पिता आर्थिक तंगी के कारण घर की बेटियों की पढ़ाई रुकवा देते हैं, जिनसे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिये केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। हाल ही में सरकार की तरफ से इस क्षेत्र में एक और अहम प्रयास किया जा रहा है, जिसका नाम है सीएम कन्या उत्थान योजना।  

शिक्षा विभाग ने आवंटित किये 50 करोड़ रूपये

सीएम कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार 20 हजार छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन राशि देने वाली है। ये राशि ग्रेजुएशन कर चुकी छात्राओं को मिलेगी। शिक्षा विभाग की तरफ से इस योजना के लिये 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं। हर छात्रा को 50-50 हजार रूपये की राशि दी जायेगी, जिससे कि वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सके।

ग्रेजुएट हो चुकी छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

गौरतलब है कि इस योजना के चालू होने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। अब वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्रेजुएट हो चुकी छात्राओं को इस योजना की राशि मुहैया करवायी जायेगी। योजना के तहत जिन छात्राओं ने 31 मार्च से पहले ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है, उन्हें 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्रेजुएट हुई छात्राओं को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे।

अगर आप भी इस योजना के लिये आवेदन करना चाहती हैं, तो हम आपको बता दें कि सरकार ने सीएस उत्थान योजना के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप ऑनलाइन इस योजना के लिये अप्लाई कर सकती हैं। 2018 से 2022 तक की ग्रेजुएट कर चुकी छात्राएं इसके लिये अप्लाई कर सकती हैं।

आवेदकों के पास हो ये जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. स्नातक अंक प्रमाण पत्र

इनमें से स्नातक की मार्कशीट बेहद जरूरी है। इसके बिना आपका आवेदन खारीज कर दिया जायेगा।

Leave a Comment