ऑपरेशन थियेटर से आ रही थी आवाजें, सुनते ही पहुंचे सीनियर डॉक्टर्स, अंदर इस हाल में मिली तीन नर्स
आज का जमाना सोशल मीडिया का है. चाहे किसी भी आयु वर्ग के लोग हो, सोशल मीडिया की दीवानगी उनपर नजर आती है. जिन लोगों को कुछ समय पहले तक आप अपने घर से बाहर निकलते हुए नहीं देखते होंगे, वो आज सोशल मीडिया पर ठुमके लगाते नजर आते हैं. लेकिन सोशल मीडिया की ये दीवानगी कई लोगों पर भारी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ के रायपुर के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल DKS सुपर स्पेश्यलिस्ट हॉस्पिटल की तीन नर्सों के साथ.
सोशल मीडिया पर इस अस्पताल की तीन नर्सों को ऑपरेशन थियेटर के अंदर रील बनाते देखा गया. ये नर्सें खाली ऑपरेशन थियेटर में चली जाती थीं और अंदर से दरवाजा बंद कर नाचते-गाते हुए रील्स बनाती थी. जब उन्होंने ये रील्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की तब अस्पताल प्रबंधन की नजर इनपर पड़ गई. इसके बाद प्रबंधन ने तीनों नर्सों को निकाल दिया.
नियमों का किया उल्लंघन
सोशल मीडिया पर इन नर्सों का दो वीडियो वायरल हुआ. इसमें तीनों इमरान हाशमी के गाने- फिरता रहूं दरबदर और कोलावेरी डी पर डांस करती नजर आई. अस्पतालों में किसी को भी ऑपरेशन थियेटर में चप्पल पहन कर जाने की इजाजत नहीं है. लेकिन रील में तीनों के पैर में चप्पल नजर आई. इसके अलावा ये बाहर के कपड़ों में ही ओटी में घुस गई. इस तरह नियम उल्लंघन करने की वजह से तीनों को निकाल दिया गया.
कई बार मिली थी वॉर्निंग
नर्सों की पहचान पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दासर के तौर पर हुई. तीनों को दैनिक वेतन पर अस्पताल में रखा गया था. जहां इन तीनों को निकाले जाने पर अस्पताल प्रबंधन को कई लोगो ने गलत बताया, वहीं मैनेजमेंट का कहना है कि ये पहली बार नहीं था जब तीनों को ओटी में वीडियो बनाते पकड़ा गया था. तीनों को पहले भी इसे लेकर वॉर्निंग दी गई थी. लेकिन वो नहीं सुधरी. अस्पताल में नर्स का काम है मरीजों की सेवा करना. अगर फ्री टाइम में वो ऐसा कर रही हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन ऑन ड्यूटी ये हरकत माफ़ी के लायक नहीं है. इस कारण तीनों को निकाल दिया गया ।