एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 195 करोड़ रुपये, आज से IPO पर रिटेल निवेशक लगा पाएंगे दांव

जेएनके इंडिया आईपीओ (JNK India IPO) रिटेल निवेशकों के लिए आज से खुल गया है। कंपनी के आईपीओ का साइज 649.47 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 0.76 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी।

वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 84 लाख शेयर जारी किया जाएगा। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस मेनबोर्ड के आईपीओ के विषय में –

क्या है प्राइस बैंड? (JNK India IPO Price band)

कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खुला रहेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 26 अप्रैल को किया जाएगा। वहीं, बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 30 अप्रैल को की जाएगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 395 रुपये से 415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 36 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,940 रुपये का दांव लगाना होगा।

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 195 करोड़ रुपये

एंकर निवेशकों के लिए कंपनी का आईपीओ सोमवार को खुला था। इस दौरान कंपनी ने 194.84 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही थी। एंकर निवेशकों को कंपनी की तरफ से 415 रुपये प्रति शेयर के हिसाब 46,94,989 शेयर अलॉट किए गए हैं।

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में जेएनके इंडिया आईपीओ 15 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 430 रुपये पर डेब्यू कर सकती है। यानी निवेशकों को पहले दिन महज 3.61 प्रतिशत तक के फायदे की उम्मीद है।

अब देखना होगा कि निवेशकों का रुझान इस मेन बोर्ड आईपीओ को लेकर कैसा देखने को मिलता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *