बिना फंडिंग के 5 साल चलाई कंपनी, शेयर बाजार में हुए दिवालिया, ऐसे खड़ी की 10 हजार करोड़ की कंपनी

अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। जब सपने बड़े हों और सही तरीके से प्लानिंग की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कार देखो डॉट कॉम (CarDekho.Com) के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन (Amit Jain) ने। अपने भाई अनुराग जैन के साथ मिलकर शुरू की गई कंपनी को अमित ने कड़ी मेहनत और संघर्ष से सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। अमित जैन ने मेहनत से कार देखो डॉट कॉम को एक यूनिकॉर्न कंपनी बना दिया है। इस कंपनी की शुरुआत करने से पहले अमित ने कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम किया और अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाया। हालांकि वह फैमिली बिजनेस में सफल नहीं हो पाए। आईए आपको बताते हैं अमित जैन ने जीवन में इतनी बड़ी सफलता कैसे हासिल की।

अमित जैन का जन्म 12 नवंबर 1976 को जयपुर में हुआ था। अमित के पिता आरबीआई में अधिकारी थे। उनका ज्वैलरी का फैमिली बिजनस भी था। अमित जैन और उनके भाई अलग-अलग कंपनियों में जॉब करते थे। अमित ने टीसीएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने ट्रायोलॉजी में भी काम किया। लेकिन जब पिता की तबीयत खराब हुई, तो दोनों भाई जॉब छोड़ घर आ गए। घर लौटकर फैमिली बिजनस संभालने के बजाए उन्होंने कुछ नया करने की ठानी।

शेयर बाजार में गंवाए करोड़ों रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित जैन और उनके भाई ने शेयर मार्केट में एक समय करीब 1.5 करोड़ रुपये गंवा दिए थे। वह दिवालिया हो गए थे। अमित को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा शुरुआत की। अमित जैन रतन टाटा को अपनी आजीवन प्रेरणा और मेंटर मानते हैं।

अमित और उनके भाई ने मिलकर साल 2007 में आईटी सर्विस कंपनी “गिरनारसॉफ्ट” शुरू की थी। गिरनारसॉफ्ट में आर्डर लेने के लिए उन्होंने कई कंपनियों को ई-मेल लिखे, तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पहला 50 हजार रुपये का ऑर्डर का मिला। अमित और उनके भाई को गाड़ियों का शौक था, इसी कारण वे 2008 में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंटरनेशनल ऑटोएक्सपो में गए थे। यहां उन्होंने अलग-अलग कारों की जानकारी हासिल की।

इसके बाद उन्होंने 2008 में कारदेखो नामक पोर्टल की शुरुआत की, जिसके द्वारा आप कार के मूल्य, उसके मॉडल और विशेषताओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ ही आप इन सभी चीजों के बारे में 4 कारों की तुलना कर सकते हैं।

साल 2021 में उनकी कंपनी की वैल्युएशन 1.2 अरब डॉलर थी। आज के एक्सचेंज रेट के हिसाब से यह 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। अमित जैन की खुद की नेटवर्थ आज 2,900 करोड़ रुपये है। वह शार्क टैंक में सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाले जज थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *