दुपट्टे से बार-बार सिर ढक रही थी महिला, हालत देखकर हैरान हुईं शैली बलचंदानी, खड़ा कर डाला कारोबार

कुछ कहानियां सपनों जैसी लगती हैं, लेकिन इन कहानियों के पीछे अथक परिश्रम होता है जिसका पता आमतौर पर दूर दराज से नहीं लगता है. महज 24 साल की शैली बलचंदानी का सफर दिलचस्प भी है, मेहनत से भरा भी. शैली हाल ही में शॉर्क टैंक इंडिया नामक टीवी शो के कैंपस स्पेशल में देखी गईं जहां उन्होंने फंडिग के लिए पिच-इन की थी. वह हेयर क्लिप इन एक्सटेंशन, टॉपर्स, बैंग्स और कलरफुल स्ट्रीक्स बनाती हैं और तमाम तरह की विग भी बनाती हैं. उनका यह स्टार्टअप अब करीब 1.2 करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू लाता है और पिछले साल यानी 2021-22 में इनके प्रॉडक्ट की बिक्री करीब 36 लाख रुपये रही थी. देखने में यह आपको छोटा सा प्रॉडक्ट लगेगा और हैरानी होगी कि इससे इतनी कमाई हो रही है. इसके पीछे की कहानी भी दिलचस्प है और खुद शैली की कहानी भी.

आखिर क्यों शैली ने हेयर क्लिप इन, एक्सटेंशन का कारोबार शुरू किया. एक बार एक शादी में एक महिला बालों को दुपट्टे से बार बार ढंकती और दुपट्टी बार बार सिर से फिसल जाता. वह महिला बार बार परेशान हो रही थी क्योंकि जब दुपट्टा सिर से फिसलता तो पतले बाल दिखते और महिला बेहद अजीब महसूस करतीं. उनमें बेचैनी और आत्मविश्वास की कमी साफ देखी जा सकती है. शैली ने उनसे पूछा कि वह अपने बाल क्यों ढक रही हैं तो पता चला कि वह बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं. महिला को बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. शैली ने उन्हें बालों की डेंसिटी को बढ़ाने और लंबाई भी बढ़ाने के लिए हेयर एक्सटेंशन उपयोग करने की सलाह दी. लेकिन तब पता चला कि एक्सटेंशन खराब गुणवत्ता वाले और बहुत महंगे थे. यहीं से शैली को लगा कि वह खुद का हेयर एक्सटेंशन का ब्रांड शुरू करें. वे इसमें 100% रियल मानव बाल लगाना चाहती थीं जो सस्ता भी हो.

आज द शेल हेयर नाम से वह अपना कारोबार चलाती हैं जहां वह बैंड्स ही नहीं बल्कि कलरफुल स्ट्रीक्स भी बेचती हैं. महज 2000 रुपये से उन्होंने अपने काम की शुरुआत की थी. शैली अब भी पढ़ाई कर रही हैं, वह एमएससी आईटी पढ़ रही हैं. 20 साल की उम्र में उन्होंने अपना काम शुरु किया था. अजमेर की रहने वालीं शैली ने जयपुर में पहली बार 2000 रु. में बाल खरीदे और सिलाई मशीन पर खुद कुछ एक्सटेंशन बनाए जो रिश्तेदारों को बेच दिए. उनकी ओर से अच्छा फीडबैक आया तब वेबसाइट बनाई जहां से उन्हें बढ़िया ऑर्डर मिलने लगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *