ईशान किशन ने नहीं मानी कोच राहुल द्रविड़ की बात, BCCI ले सकती है ये ‘एक्शन’, सामने आई बड़ी अपडेट

ईशान किशन ने जब से दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर हुई टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया से अपना नाम वापस लिया है, तभी से उनको लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. दक्षिण अफ्रीकी दौरे से अपना नाम वापस लेने के बाद ईशान किशन को पहले अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली और उसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया. राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को लेकर साफ कहा था कि अगर उन्हें टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा और उसके बाद ही टीम इंडिया में उनके दरवाजे खुलेंगे. हालांकि, ईशान किशन इसके बाद भी रणजी ट्रॉफी से दूर हैं. वहीं अब खबर है कि ईशान किशन बीते कुछ सप्ताह से हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ बड़ौदा में किरण मोरे अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. 25 वर्षीय कीपर-बल्लेबाज पिछले कुछ हफ्तों से बड़ौदा में रिलायंस स्टेडियम में अपने कौशल को निखारने के लिए बड़ौदा में रह रहे हैं. बता दें, हार्दिक पांड्या को ही मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है. ईशान किशन भी मुंबई इंडियंस का ही प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वह कब एक्शन में लौटने का इरादा रखते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ईशान किशन अब आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, किशन बड़ौदा में किरण मोरे अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं, जो गुजरात शहर में क्रिकेटरों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है. ईशान यहां पर पांड्या बंधुओं के साथ अभ्यास कर रहे हैं. किरण मोरे ने भी यह बात कंफर्म की है. हालांकि, उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा है. किरण मोरे इस समय मुंबई इंडियंस की महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीम के साथ मुंबई में हैं.

बता दें, ईशान किशन ने पिछले साल नवंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. ईशान किशन दिसंबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने इस दौरे की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. ईशान किशन ने मानसिक थकान को इसका कारण बताया था. राहुल द्रविड़ ने जब ईशान किशन को लेकर सवाल हुआ था तो मुख्य कोच ने साफ किया था कि उन्हें वापसी के लिए घरेलू सर्किट में खेलना होगा, जिसके बाद ही उनके चयन के लिए विचार किया जाएगा. हालांकि, राहुल द्रविड़ की इस टिप्पणी के बाद भी ईशान किशन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के प्रति कोई झुकाव नहीं दिखाया. ईशान किशन ने झारखण्ड के लिए रणजी भी नहीं खेला है. झारखण्ड 9 फरवरी से सीजन का अपना आखिरी रणजी मैच खेलेगी और ईशान इस टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *