खरगोन में यहां 15 फ्लेवर में मिलता है कोकोनट क्रश, स्वाद में इंदौर भी फेल! जानें लोकेशन

खान-पान के शौकीनों को कोकोनट क्रश का स्वाद चखने इंदौर जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता है. लेकिन, अब लोग खरगोन में ही कोकोनट क्रश का मजा ले पाएंगे. नारियल पानी और मलाई से बनने वाला कोकोनट क्रश सेहत के लिए जितना गुणकारी है, स्वाद में उतना ही मजेदार है.

दरअसल, खरगोन के राधावल्लभ मार्केट में सांवरिया कोकोनट क्रश की दुकान है. एक ठेले पर लगने वाली छोटी सी दुकान में एक दो नहीं पूरे 15 फ्लेवर में कोकोनट क्रश मिलता है. लोगों का कहना है कि स्वाद और रेट के मामले में इंदौर की छप्पन दुकान भी फेल है. यहां स्पेशल मलाई क्रश का 250 ML का गिलास मात्र 59 रुपये में मिलता है.

ऐसे आया आइडिया

दुकानदार कपिल भामरे ने बताया कि यहां ज्यादातर लोग नारियल पानी के अंदर की मलाई खाना पसंद नहीं करते थे. जबकि, पानी से ज्यादा गुणकारी मलाई है. इसी को देखते हुए वह एक साल पहले इंदौर से ही कोकोनट क्रश का कॉन्सेप्ट खरगोन लेकर आए थे. शहर में उनकी एकमात्र दुकान है. 59 से 150 रुपये तक 15 फ्लेवर में कोकोनट क्रश बनाकर देते हैं.

लोगों को करना पड़ता है इंतजार

आगे बताया, शाम 4 से रात 11 बजे तक उनकी दुकान लगती है. सर्दियों के दिनों में 30 से ज्यादा ग्राहक सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए कोकोनट क्रश का मजा लेने आते हैं. गर्मी के दिनों में लोगों की इतनी भीड़ रहती है कि नंबर आने का इंतजार करना पड़ता है. डिफरेंट फ्लेवर कोकोनट क्रश लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

स्पेशल ऑफर का उठाएं लुत्फ

दुकानदार कपिल प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उन्होंने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दिया था. 59 रुपए में मिलने वाला स्पेशल कोकोनट क्रश मात्र 50 रुपये में दिया. यह ऑफर 30 जनवरी 2024 तक रहेगा.

सेहत के लिए फायदेमंद

ग्राहक संजय डुडवे ने बताया कि यहां का कोकोनट क्रश का स्वाद और रेट दोनों ही शानदार है. ग्राहक आदर्श परमार ने कहा कि वह रेगुलर कोकोनट क्रश पीने आ रहे हैं. यहां जैसा स्वाद इंदौर में भी नहीं मिलता. दुकान खुलने का इंतजार करते हैं. बता दें कि पोषक तत्वों से भरपूर नारियल पानी सेहत के लिए किसी खज़ाने से कम नहीं है. नारियल पानी के अंदर की मलाई हार्ट को हेल्दी रखने, पाचन तंत्र को मजबूत बनाने और इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *