DDU News: MA अर्थशास्त्र, Bsc द्वितीय वर्ष, Msc एक्वाकल्चर के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर,यह है नई अपडेट

Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर ने MA अर्थशास्त्र, Bsc द्वितीय वर्ष, Msc एक्वाकल्चर व BA के परीक्षार्थियों के लिए नई अपडेट जारी की है जो परीक्षा से सम्बन्धित है।

 

अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संदीप कुमार ने बताया कि एस ए अर्थशास्त्र अंतिम वर्ष के व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिक परीक्षा 29 अप्रैल, सोमवार को प्रात 11 बजे से अर्थशास्त्र विभाग में संपन्न होगी।सभी अपने प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित हो, यह सूचना वेब साइट पर 12 अप्रैल से वेब साइट पर भी उपलब्ध है।

स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली सत्र 2023-24 के अन्तर्गत स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा सम सेमेस्टर की 15 अप्रैल से गतिमान परीक्षाओं के सन्दर्भ में स्नातक माईनर एवं स्नातकोत्तर माईनर एवं छात्रहित को देखते हुए NEET की परीक्षा 05/05/2024 को होने के कारण 05/05/2024 की बी०एस-सी० भाग तीन एवं क्रम सं० 1 बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर मनोविज्ञान पेपर कोड PSY104 हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत की जा रही है।

1. बी०ए०, द्वितीय सेमेस्टर, मनोविज्ञान पेपर कोड PSY104

2. बी०एस-सी०, भाग तीन, गणित / वनस्पति विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र

3. बी०एस-सी०, भाग तीन, सांख्यिकी

एम०एस-सी० एक्वाकल्चर एम०एस-सी० एक्वाकल्चर विषय के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-24 की प्रायोगिक परीक्षा 2 मई 2024 दिन वृहस्पतिवार को प्रातः 9:00 से अपराह्न 1:30 बजे तक प्राणि विज्ञान अनुसंधानशाला भवन (एम०एस-सी० एक्वाकल्चर विभाग) दी०द०उ० गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर केन्द्र पर होना सुनिश्चित है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *