क्या आप जानते हैं कौन से हैं वो देश, जहां नहीं रहता एक भी भारतीय? एक के बारे में तो रोज ही सुनते हैं …

दुनिया के कई देशों में भारतीय पूरे प्रभाव के साथ रह रहे हैं. आप दुनिया में कहीं भी चले जाएं, वहां आपको कम से कम एक भारतीय जरूर मिलेगा. भारतीय लोग एशियाई देशों से लेकर यूरोप और अफ्रीका तक सभी देशों में पाए जा सकते हैं. हालांकि दुनिया में ऐसे भी देश हैं, जहां एक भी भारतीय नहीं रहता. आइए अब उन देशों के बारे में जानते हैं.

भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. विश्व के 195 देशों में से अधिकांश देशों में भारतीय रहते हैं. इसी तरह कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एक भारतीय भी नहीं बसा हुआ है. इंटरनेट पर लोगों ने जब इनके बारे में जानना चाहा, तो जवाब तरह-तरह के मिले. ऐसे कुल 5 देश मिले, जहां भारतीयों की जनसंख्या बिल्कुल नहीं है. अगर वो वहां हैं भी तो राजनयिक के तौर पर.

वेटिकन सिटी

सबसे पहले नाम आता है वेटिकन सिटी का. वेटिकन सिटी 0.44 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली है. यहां रोमन कैथोलिक धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. इस देश की जनसंख्या बहुत कम है लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यहां कोई भारतीय नहीं हैं.

सैन मैरिनो

सैन मैरिनो एक गणराज्य है. इसकी जनसंख्या 3 लाख 35 हजार 620 है. वो बात अलग है कि इस आबादी में एक भी भारतीय नहीं रहता है. यहां आपको भारतीयों के नाम पर सिर्फ पर्यटक ही दिख जाएंगे.

बुल्गारिया

बुल्गारिया दक्षिण पूर्व यूरोप में स्थित है. यहां की जनसंख्या 2019 की जनगणना के अनुसार 69,51,482 है. यहां रहने वाले अधिकतर लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं. भारतीय राजनयिक अधिकारियों के अलावा कोई भी भारतीय इस देश में नहीं बसता.

पाकिस्तान

अब बात उस देश की, जिसकी बातें हमारे यहां लगभग रोज़ाना ही होती हैं. ये है हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों के कारण कोई भी भारतीय यहां नहीं बसता. राजनयिक अधिकारियों और कैदियों के अलावा यहां एक भी भारतीय नहीं रहता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *