Hardoi: बाल खींच घसीटा, लाठी-डंडे से पीटा… दबंगों ने मां-बेटी को बेरहमी से मारा- Video

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के करीब आधा दर्जन लोग मां-बेटी की लाठी-डंडों से पिटाई करते दिखाई रहे हैं. मामले में पीड़ित मां-बेटी ने थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद दोनों ने SP ऑफिस जाकर न्याय की गुहार लगाई. ASP मार्तंड प्रकाश सिंह ने मां-बेटी की शिकायत सुनने के बाद वायरल वीडियो के देखा और जांच कर कार्रवाई के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए.

मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के साबिरपुर गांव का है. यहां की रहने वाली फातिमा पत्नी बबलू ने गांव निवासी जमील, नाजिम, सतीश, जरीन आदि लोगों पर जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि उसने शिकायत थाने पर की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी के चलते उसने SP ऑफिस में कार्रवाई की गुहार लगाई.

4 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मां-बेटी की लाठी-डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

आए दिन वायरल होते हैं मारपीट के वीडियो

हरदोई में वायरल हुए इस वीडियो का मामला कोई नया नहीं है. जमीनी विवाद को लेकर इस तरीके के पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हुआ करते हैं. इस पिटाई के पीछे भी जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए SP केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि थाना समाधान दिवस में इस तरीके के काफी मामले सामने आते हैं, जिनके त्वरित निस्तारण के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले में भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *