हफ्ते में एक बार इसे लगा लें, सफेद बाल जड़ से होंगे काले घने, लंबे और मजबूत
क्या सिर पर सफेद बाल दिखते ही आप भी फौरन पार्लर भागने के लिए तैयार हो जाते हैं. या फिर घर पर ही बाजार से लाकर डाई करने लग जाते हैं. लेकिन ये सभी तरीके बालों को कुछ समय के लिए ही काला करते हैं और धीरे-धीरे ये डाई निकलने लग जाता है. इसके साथ ही इनमें मौजूद केमिकल स्किन पर भी बुरा असर डाल सकते हैं. कई बार कुछ लोगों को इन केमिकल्स की वजह से स्किन पर इचीनेस भी होने लगती है. इसलिए घरेलू उपायों को इसके लिए ज्यादा उपयोगी माना जाता है. बालों को नेचुरली तरीके से काला करने से ये डैमेज भी नही होते हैं. तो आइए आपको बताते हैं आपके किचन में मौजूद चीजों से बना बालों को काला करने का घरेल नुस्खा.
बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खा
इस नुस्खे को बनाने के लिए चाहिए-
एलोवेरा की पत्तियां ( इनको पतला-पतला काट लें)
गुड़हल की पत्तियां (धोकर साफ कर लें)
गुड़हल का फूल
करी पत्ते
2 चम्मच चावल (पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें)
2 चम्मच मेथी (पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें)
इस नुस्खे को बनाने के लिए एक मिक्सर जार में एलोवेरा, गुड़हल का फूल, गुड़हल की पत्तियां, करी पत्ता, मेथी और चावल का पानी डालकर पीस लें. अब इसे छन्नी की मदद से छानकर इसका पानी निकाल लें.