किसी को बताना मत…’ शख्स ने ऐसा क्या किया ऑर्डर, ZOMATO को पहले दी थी हिदायत, फिर…
वेज और नॉन वेज खाने को लेकर अक्सर बहस होती है. कई लोग वेज खाने को लेकर और नॉनवेज ना खाने को लेकर तर्क देते हैं. तो कुछ नॉनवेज खाने वाले का विरोध करने वाले को बुरा भला सुनाते हैं. हालांकि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो खाते तो हैं लेकिन सबसे छुपा कर. इसी तरह के एक आदमी ने ऑनलाइन चिकन ऑर्डर किया था, अब उसका बिल वायरल हो रहा है.
बता दें कि कुछ इस तरह के लोग होते हैं जो नॉन वेज खाते हैं लेकिन सबसे छुपाकर खाते हैं. वह ऐसा इसिलए करते हैं क्योंकि उनके घर में नॉन वेज खाना अलाउड नहीं होता है. यहां तक कि बाहर से नॉन वेज खाना लाना भी अलाउड नहीं होता है. लेकिन इस तरह के लोग अपने मन को नहीं मना पाते हैं और ऑर्डर कर ही देते हैं. यही किया था एक शख्स ने.
क्या किया था ऑर्डर
शख्स द्वारा ऑर्डर किए गए खाने का बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल हो रहे फोटो में किसी होटल का एक बिल नजर आ रहा है. दरअसल शख्स ने ZOMATO की मदद से अपने लिए किसी होटल से चिकन ऑर्डर किया था. हालांकि इस दौरान शख्स ने इस बिल में एक रिक्वेस्ट भी किया था ।
शख्स ने क्या किया था रिक्वेस्ट
शख्स ने अपने ऑर्डर में एक स्पेशल रिक्वेस्ट भी किया था. शख्स ने रिक्वेस्ट किया था कि ‘बिल मत भेजना साथ में और ना ही कहीं पर चिकन मेंशन करना. अलाउड नहीं है घर पर प्लीज.’ शख्स द्वारा स्पेशल रिक्वेस्ट के बावजूद होटल वालों ने बिल भी भेज दिया. हद तो यह हो गई कि होटल वालों ने बिल के साथ शख्स का स्पेशल रिक्वेस्ट भी प्रिंट करके भेज दिया.