Pawan Singh: सियासत की डगर पर क्यों ‘हिचक’ रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘सलमान खान’, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ से हुए थे फेमस

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से जारी पहली सूची में भोजपुरी के चार सुपर स्टार अभिनेताओं के नाम शामिल थे. इनमें से एक पावर स्टार पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. एक दिन पहले भाजपी की तरफ से उम्मीदवारों की नाम वाली सूची में अपना नाम होने के बाद वह खूब उत्साहित थे. लेकिन, 24 घंटे के भीतर ही पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

वैसे पवन सिंह पर भाजपा ने क्यों दांव लगाया इसके पीछे की वजह भी खास है. पवन सिंह को भोजपुरी का पावर स्टार कहा जाता है. हिंदी सिनेमा में जितनी दखल सलमान खान रखते हैं भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के बीच वही दखल पवन सिंह रखते हैं. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. पवन सिंह के गाने इतने पॉपुलर रहे हैं कि भोजपुरी के अलावा देश के अन्य भाषा को समझने वालों की तो छोड़ दीजिए उनके गानों को विदेशों के पब और डिस्को में बजते और इस पर लोगों को थिरकते देखा जा सकता है.

पवन सिंह बिहार के भले ही हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बंगाल में भी है. पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं लेकिन, उनका जन्म बंगाल में हुआ था. शायद पार्टी इसी वजह से पवन सिंह को वहां से चुनाव मैदान में उतारना चाह रही थी. पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा में उनके अभिनय की वजह से जितनी पहचान मिली उससे ज्यादा उन्हें उनकी आवाज की वजह से लोगों का प्यार मिला. पवन सिंह की आवाज के दीवाने आज भी दुनिया में करोड़ों की संख्या में हैं. लेकिन, ज्यों-ज्यों पवन सिंह को सफलता मिलती गई विवादों से भी उनका नाता गहराता गया.

पवन सिंह की जिंदगी में उन्हें सच्चा प्यार कभी नसीब नहीं हुआ. पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली, दूसरी पत्नी के साथ उनका तलाक का केस अदालत में चल रहा है. भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ उनके संबंधों को दोनों ने मंच से स्वीकार किया था, लेकिन यह साथ भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया. पवन सिंह को भोजपुरी गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ की वजह से काफी प्रसिद्धि मिली. इस गाने ने पवन सिंह को भोजपुरी का सुपरस्टार बना दिया. वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *