Noida में इस जगह की कनेक्टिविटी बेहतर होने के कारण प्रोपर्टी की बढ़ी डिमांड, लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं

 ग्रेनो वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) में ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस एरिया के आवासीय फ्लैट्स में तीन लाख से ज्यादा लोग रह रहे हैं।

बढ़ती रेजिडेंशल सोसायटियों को ध्यान में रखते हुए ग्रेनो वेस्ट में कर्मशल प्रॉपर्टी की डिमांड काफी ज्यादा है। इस एरिया में काफी संख्या में कमर्शल प्रॉपर्टी समेत कॉर्पोरेट ऑफिस खुल रहे हैं।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से कनेक्टिविटी बेहतर होने से लोग रेजिडेंशल से लेकर कमर्शल प्रॉपर्टी के लिए भी इस ओर रुख रहे हैं। आने वाले समय में नोएडा से मेट्रो आने के बाद यहां की कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी।

जिसकी वजह से यहां हर तरह की प्रॉपर्टी के भाव भी बढ़ेंगे। अभी इस एरिया में कई रेजिडेंशल प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन हैं, जिसमें आने वाले समय में परिवार बसेंगे।

तेज़ी से बढ़ रही सोसायटियों की संख्या-

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 500 से अधिक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी हैं। वर्तमान समय में सभी सोसायटियों में करीब तीन लाख की आबादी रह रही है। इसके साथ ही यहां कई प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन हैं। इस एरिया में ग्रेनो प्राधिकरण ने भी अपने आवासीय फ्लैट्स बनाए हैं.

जो सेक्टर दस और बिसरख के आसपास बने हुए हैं। सोसायटियों में बढ़ते परिवारों की संख्या को देखते हुए कमर्शल प्रॉपर्टी की भी यहां डिमांड बढ़ रही है। वीकेंड में परिवार के साथ मस्ती और खान-पान के लिए यहां इस तरह की जगहों की बड़ी संख्या में जरूरत होगी।

मॉल-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ कमर्शल ऑफिस-

ग्रेनो वेस्ट में तेजी से हो रही बसावट को देखते हुए कमर्शल प्रॉपर्टी की डिमांड में तेजी आई है। इस एरिया में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए कई मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, खरीदारी के लिए मार्ट और पार्टी करने के लिए क्लब भी हैं। ऐसे में लोगों को 10 से 15 किलोमीटर एरिया में ही परिवार के साथ घूमने और मस्ती करने के लिए सारी व्यवस्थाएं हैं।

इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा या किसी दूसरी जगह जाना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही यहां मॉल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ ऊपर के फ्लोर पर ऑफिस स्पेस भी उपलब्ध हैं। इसके टॉप पर रेस्टोरेंट्स और फूड कोर्ट भी बने हैं।

नोएडा और गाज़ियाबाद से बेहतर कनेक्टिविटी-

ग्रेनो वेस्ट की आसपास के सभी इलाकों जैसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। यहां पर एनसीआर में रहने वाले लोग काफी संख्या में आ रहे हैं।

यहां से एनएच-91 और डीएमई भी गुजर रहा है। आने वाले समय में इस एरिया में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद कनेक्टिविटी और भी आसान हो जाएगी। इससे दिल्ली आने-जाने में भी काफी सुविधा हो जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *