Elvish Yadav पर शिकंजा कसेगी ED, महंगी कारों और मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर होगी जांच

ED Registers Money laundering Case On Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले काफी समय से चर्चा में है और पिछले दिनों कोबरा कांड केस के बाद अब मनी लॉन्ड्रिग केस में उनका नाम सामने आया है और अब ऐसा कहा जा रहा है किईडी का लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही एल्विश से पूछताछ की तैयारी कर रहा है.

वहीं आपको बता दें कि 42 दिनों की राहत के बाद एल्विश की मुश्किल बढ़ गई हैं और कुछ दिनों तक जेल में रहने के बाद अब वो सूरजपुर कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी. बता दें नोएडा पुलिस की ओर से इस केस में पहले ही कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. ऐसे में अब 2 नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

ED मनी लॉन्ड्रिंग केस पर कसेगी शिंकजा

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांप का जहर मामले में गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. हालांकि, अब लगता है कि जल्द ही एल्विश पर ईडी का शिकंजा भी कंसने वाला है. यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में ईडी जांच करेगी.

एल्विश फिलहाल जमानत पर बाहर हैं

17 मार्च को यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. लेकिन अब ईडी उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है. वहीं यूट्यूबर की ओर से मामले में अब तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

जानें क्या है मामला

8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्ट में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी. इस केस में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं. ऐसे में अब देखना है कि ईडी जब उनपर कार्रवाई करेगी तो उन्हें क्या कुछ मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *