आईंस्टीन ने बताया था पैसा डबल करने का फॉर्मूला, आज किया निवेश तो कब हो जाएगा दोगुना, एक नजर में सब क्लीयर
दुनिया के महान साइंटिस्ट अल्बर्ट आईंस्टीन (Albert Einstein) ने सिर्फ विज्ञान को ही अपने आविष्कारों से नहीं नवाजा, बल्कि निवेशकों के लिए भी कमाल के फॉर्मूले दिए हैं. उन्होंने एक ऐसा रूल दिया है जिससे निवेशक कहीं भी अपना पैसा लगाने से पहले यह जान सकते हैं कि निवेश कितने दिन में डबल हो जाएगा. यानी आप एफडी खरीद रहे या पीपीएफ में निवेश कर रहे तो आपको पहले ही पता चल जाएगा कि कितने दिन में आपका पैसा डबल होने जा रहा है.
आईंस्टीन ने इसके लिए रूल 72 और 69.3 का नियम दिया था. यह दोनों ही रूल आपको बताते हैं कि जहां पैसा लगा रहे हैं, वहां कितने दिनों में रकम दोगुनी हो जाएगी. इसमें से रूल 72 ऐसे निवेश के विकल्पों पर लागू होता है, जिस पर सिंपल इंट्रेस्ट मिल रहा. जो विकल्प आपको कंपाउंड इंट्रेस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज देते हैं, उसमें 69.3 का फॉर्मूला लगाना होगा.
कैसे काम करता है यह फॉर्मूला
अगर आपको भी अपने निवेश पर यह जानकारी लेनी है कि कितने दिनों में पैसा डबल हो जाएगा तो उस पर मिल रहे ब्याज से 72 या 69.3 को भाग कर दीजिए. आपके सामने सही आंकड़ा आ जाएगा. ध्यान रखने वाली बात ये है कि सिंपल इंट्रेस्ट मिलने पर आप 72 को भाग करेंगे और जहां कंपाउंड इंट्रेस्ट मिल रहा है, उसे 69.3 से भाग किया जाएगा.
एक उदाहरण से सब साफ
मान लीजिए आपने एफडी में निवेश किया है, जिस पर 6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अब इस ब्याज दर से 72 को भाग करने पर 12 आएगा. इसका मतलब हुआ कि इस एफडी में आपका पैसा 12 साल में डबल हो जाएगा. अगर किसी को 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है एफडी पर तो उनका पैसा 10.28 साल में डबल हो जाएगा. ध्यान रहे कि एफडी पर आपको सिंपल इंट्रेस्ट मिलता है.
पीपीएफ में कितने दिन में पैसा डबल
अब बात करते हैं कंपाउंड इंट्रेस्ट वाले विकल्पों की. पीपीएफ में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. ऐसे में आपको 69.3 वाला फॉर्मूला लगाना होगा. पीपीएफ पर आपको 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यहां लगाया पैसा 9.76 साल में डबल हो जाएगा. इसी तरह, म्यूचुअल फंड पर भी कंपाउंड इंट्रेस्ट मिलता है और इसकी दर भी कहीं ज्यादा होती है. लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड पर अमूमन 12 फीसदी का ब्याज मिल जाता है. इस दर से देखा जाए तो आपका पैसा 5.77 साल में डबल हो जाएगा.