Elvish Yadav : चीन में है एल्विश यादव के वर्चुअल नंबर का सर्वर? कोबरा कांड में जल्द आएगी मोबाइल डेटा रिपोर्ट
बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपी यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के मोबाइल डेटा की रिकवरी रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आने की संभावना है।
मोबाइल डेटा रिकवरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। रिपोर्ट को नोएडा पुलिस फिर से संबंधित कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस को आशंका है कि एल्विश और उसके साथियों ने रेव पार्टी और सांपों के जहर से संबंधित कई तस्वीरें और चैट डिलीट की हैं, जो केस के लिए काफी अहम हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। एल्विश यादव सांपों के जहर की पार्टी के लिए जिस वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था, उसका सर्वर चीन में होने की बात कही जा रही है।
‘पीपुल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) संस्था ने बीते साल 3 नवंबर को एल्विश यादव समेत छह नामजद लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था। इसके अगले दिन नोएडा पुलिस ने पांच सपेंरो को गिरफ्तार कर लिया था। इसके 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। वहीं, एल्विश यादव के दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया था।
पिछले महीने हुई थी एल्विश की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने चार महीने पहले यहां एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। सूरजपुर कोर्ट में ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पुलिस के मुताबिक, मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 284 (जहर से संबंधित लापरवाही भरा आचरण) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाही भरा आचरण) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने बाद में इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत आरोप भी जोड़े गए हैं, जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम निवासी एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था।
नोएडा पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच के दौरान उसने कुछ नमूने एकत्र किए थे, जिनकी फॉरेंसिक प्रयोगशाला ने सांप का जहर होने की पुष्टि की था। एल्विश यादव ने इस मामले में संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया है।
नोएडा पुलिस ने पिछले साल 3 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को मुक्त कराया गया था। आरोपियों के पास से सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया था।